जयपुर

151 कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन

151 कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन

जयपुरApr 22, 2021 / 09:22 pm

Rakhi Hajela

151 कर्मियों ने लगवाई वैक्सीन



जयपुर, 22 अप्रेल
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कोविड.19 माहमारी की तेजी को देखते हुए बुधवार को मुख्यालय में जिला प्रशासन के सहयोग से वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया, जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 151 कार्मिकों को वैक्सीनेशन लगाई गई। राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि कोविड.19 माहमारी की दूसरी तेजी से बढ़ती हुई लहर को देखते हुयेए वर्तमान में कोरोना माहमारी से लडऩे के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाया जाना जरूरी है इसलिए रोडवेज कर्मियों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से रोडवेज मुख्यालय में नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैम्प लगवाया गया है। जिसमें रोडवेज मुख्यालय, वैशाली, जयपुर, डीलक्स एवं विद्याधर नगर आगार के कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा सभी मुख्य प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया है कि जिला प्रशासन से सम्पर्क कर आगार में कैम्प लगवाकर सभी कर्मियों को वैक्सीनेशन लगवाया जाएं।
रोडवेज मुख्यालय में आज लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प में डॉ. सुरेन्द्र सिंह नरूका, नर्सिंग कमी कृष्णा मदेरणा, राहुल गुप्ता, ममता रैगर ने रोडवेज कर्मियों को वैक्सीन लगाई और विमल शर्मा ने रजिस्ट्रेशन किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.