scriptसाल भर में नशे में मिले 1511 वाहन चालक | 1511 drivers found drunk in a year | Patrika News

साल भर में नशे में मिले 1511 वाहन चालक

locationजयपुरPublished: Feb 22, 2020 07:10:54 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

जयपुर कमिश्ररेट पुलिस की कार्रवाई: वाहन चालकों के लाइसेंस परिवहन विभाग को तीन माह के लिए निलम्बित करने के लिए भेजे है

demo image

demo image


जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने गत सप्ताह नशे में वाहन चलाते 466 चालकों को पकड़ा है। जबकि इस वर्ष शराब पीकर वाहन चलाने वालों का आंकड़ा 1511 हो गया है। ट्रैफिक पुलिस ने नशे में मिलने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस परिवहन विभाग को तीन माह के लिए निलम्बित करने के लिए भेजे हैं। एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में चलाए गए अभियान के दौरान 69 कार-जीप, 338 दुपहिया वाहन, 24 ट्रक, 15 ई रिक्श व मैजिक, 7 बस व मिनी बस, 3 लोडिंग टेम्पों, 6 पिकअप, 1 टै्रक्टर और तीन अन्य वाहन चालकों के खिलाफ 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल ने जनवरी में निस्तारित किए 2,740 प्रकरण

जयपुर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल ने जनवरी में 2,740 लम्बित आवेदनों का निस्तारण किया है। इससे पहले हर महीने करीबन 18 सौ लम्बित आवेदनों का ही निस्तारण हो रहा था।मण्डल के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया कि जनवरी माह में लम्बित प्रकरणों के करीबन 37 फीसदी आवेदनों का निस्तारण हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो