script

भारत में मिले कोरोना के 16 हजार 103 नए मामले

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2022 10:17:36 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

197.95 करोड़ लोगों ने लगवाई COVID वैक्सीन

New Cases reported

New Cases reported

जयपुर
भारत में पिछले 24 घंटे में 16 हजार 103 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद भारत में अब कुल 1 लाख 11 हजार 711 कोरोना के एक्टिव केस बचे है। आज सुबह 7 बजे तक की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत की रिकवरी दर 98.54 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13 हजार 929 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,28,65,519 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,76,720 कोरोना टेस्ट किए गए है। जिसके बाद भारत ने अब तक 86.36 करोड़ (86,36,66,929) COVID-19 टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 3.81% है और दैनिक सकारात्मकता दर 4.27% बताई गई है।

198 करोड़ के लक्ष्य को छूने की ओर टीकाकरण
वहीं टीकाकरण कवरेज की बात करें तो 197.95 करोड़ लोग देश में कोरोना का टीका लगवा चुके है। अब तक कोविड का टीका 1,97,95,72,963 से अधिक लोगों ने लगवाया है। यह लक्ष्य 2,58,31,465 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 3.69 करोड़ (3,69,03,521) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

राजस्थान में मिले 133 नए कोरोना संक्रमित
राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 133 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 40 केस मिले है। तो बीकानेर 30, जोधपुर 18, चूरू 11, अजमेर 10, बाड़मेर 7, भीलवाड़ा 6, उदयपुर 4,अलवर 3, डूंगरपुर 2, चित्तौड़गढ़ नागौर में 1-1नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा किसी जिले में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है।
प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या अब प्रदेश में 913 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 566 है।

ट्रेंडिंग वीडियो