भारत में अब 1,13,864 कोरोना के एक्टिव केस हैं। सोमवार को पिछले 24 घंटों में 4.85 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोविड -19 संक्रमण के 16,135 नए मामले दर्ज किए। कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य 198 करोड़ के आंकड़े को छूने को है। अब तक देश में कुल 1,97,98,21,197 लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है।
इस तरह लगी वैक्सान
18+ जनसंख्या
पहली खुराक
91,79,34,093
दूसरी खुराक
84,45,85,964
15-18 वर्ष
पहली खुराक
6,05,19,574
दूसरी खुराक
4,90,38,764
12-14 वर्ष
पहली खुराक
3,69,12,764
दूसरी खुराक
2,39,83,173
प्रिकॉशन डोज
18-59 वर्ष
59,42,303
60+ वर्ष,HCW, FLW
4,09,04,562
कुल खुराक
1,97,98,21,197
रविवार को मिले थे 16,103 केस
भारत में कोरोना संक्रमण की रविवार को जारी हुई रिपोर्ट में 16,103 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 31 और लोगों की मौत भी कोरोना से हुई। ऐसे में देश में आज तक कोविड महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 25 हजार 223 हो गई है। देश में अभी कोरोना से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
राजस्थान में मिले 106 नए कोरोना संक्रमित
राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में 106 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 49 केस मिले है। तो जोधपुर 13, भीलवाड़ा 9, नागौर 8, अजमेर 7, सिरोही 6, उदयपुर 4, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ 3-3, बांसवाड़ा, जालोर में 2-2 नए संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा किसी जिले में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है। बीते 24 घंटे में 71 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या अब प्रदेश में 948 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 566 है।