scriptराजस्थान में कोरोना से एक दिन में 161 मौतें | 161 deaths in one day from Corona in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना से एक दिन में 161 मौतें

राजस्थान में कोरोना से एक दिन में 161 मौतें जयपुर में 46 तो जोधपुर में 27 मौतें राज्य में मिले 17532 नए कोरोना पॉजिटिव 16044 लोग संक्रमण से रिकवर एक्टिव केस पहुंचे 198010 की संख्या पर

जयपुरMay 06, 2021 / 09:43 pm

Tasneem Khan

161 deaths in one day from Corona in Rajasthan

161 deaths in one day from Corona in Rajasthan

Jaipur राजस्थान में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर स्थिर हैं। राहत की उम्मीद बंधने और टूटने का क्रम जारी है। हर दिन हो रही बढ़ती मौतों की संख्या बता रही है कि जिंदगी के आगे महामारी बड़ी होने लगी है। इस विकराल रूप को बांधने में सरकारी मशीनरी पूरी तरह नाकाम रही है। राज्य में गुरुवार को फिर एक दिन में 161 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें कोई संशय नहीं कि ज्यादातर मौतें संसाधनों की कमी से हो रही हैं। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 46 लोगों की जान गई है, वहीं जोधपुर में 27 लोग मौत का शिकार हुए हैं। नए मरीजों की बात करें तो राज्य से 17532 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 16044 लोग इस संक्रमण से रिकवर हुए हैं। ऐसे में एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब राज्य में 198010 एक्टिव केस हैं। अब तक राज्य में 5182 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 3440, जोधपुर में 2301, उदयपुर 932, अलवर 910, बीकानेर 901, सीकर 713, कोटा 693, चित्तौड़गढ़ 550, चूरू 509, बाड़मेर 505, अजमेर 503, भीलवाड़ा 487, पाली 410, जैसलमेर 403, दौसा 401, हनुमानगढ़ 401, डूंगरपुर 313, सिरोही 311, सवाईमाधोपुर 310, झुंझुनूं 304, बारां 278, झालावाड़ 251, श्रीगंगानगर 217, राजसमंद 201, करौली 199, नागौर 172, बांसवाड़ा 150, भरतपुर 149, टोंक 142, बूंदी 132, जालौर 130, धौलपुर 109, प्रतापगढ़ से 105 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
27 जिलों में मौत का तांडव
जयपुर में 46, जोधपुर में 27, उदयपुर में 13, बीकानेर 9, सीकर 8, अजमेर 7, बाड़मेर 5, भीलवाड़ा 5, राजसमंद 5, अलवर 4, कोटा 4, भरतपुर 3, श्रीगंगानगर 3, झुंझुनूं 3, डूंगरपुर 2, जालौर 2, बांसवाड़ा 2, चित्तौड़गढ़ 2, नागौर 2, पाली 2, जैसलमेर, करौली, चूरू, बारां, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो