script17 जिले में मृत मिले 164 पक्षी | 164 birds found dead in 17 districts | Patrika News

17 जिले में मृत मिले 164 पक्षी

locationजयपुरPublished: Jan 25, 2021 09:42:26 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

अब तक 6795 पक्षियों की मौत

17 जिले में मृत मिले 164 पक्षी

17 जिले में मृत मिले 164 पक्षी


प्रदेश में पक्षियों की मौत का मंजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर पशुपालन विभाग इसको रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है। सोमवार को 16 जिले में 164 पक्षी मृत पाए गए हैं। अब तक 6759 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इसमें सर्वाधिक संख्या में कौए शामिल हैं। पशुपालन विभाग के मुताबिक जयपुर 26, अलवर 4, दौसा 20, अजमेर 7, भीलवाड़ा 3, कुचामन 9, टोंक 2, भरतपुर 5, धौलपुर 2, सवाई माधोपुर 9, जोधपुर 15, पाली 2, कोटा 12, बारां 7, बूंदी 5, झालावाड़ 6, चित्तौडगढ़़ 30 पक्षी मृत पाए गए हैं। पशुपालन विभाग के अफसरों का कहना है कि पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों के सैंपलों की रिपोर्ट अभी बाकी है। अभी पोल्ट्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
25 दिसंबर से अब तक जयपुर में 1443, अलवर में 113, दौसा में 105, झुंझुनू में 228, सीकर में 120, अजमेर में 55, भीलवाड़ा में 94, नागौर में123, कुचामन में 161, टोंक में 180, भरतपुर में 121, धौलपुर में 11, करौली में 19, सवाई माधोपुर में 220, बीकानेर में 74, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 254, श्रीगंगानगर में 160, जोधपुर में 358, बाड़मेर में 181, जैसलमेर में 107, जालौर में 43, पाली में 175, सिरोही में 21, कोटा में 614, बारां में 430, झालावाड़ में 580, बांसवाड़ा में 38, चित्तौडगढ़़ में 466, डूंगरपुर में 8, प्रतापगढ़ में 7 और राजसमंद में 12 पक्षियों की मौत रिपोर्ट की गई।
……….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो