scriptCoronavirus: राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचा | 1660 new coronavirus cases in rajasthan 11 september | Patrika News

Coronavirus: राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचा

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2020 10:16:31 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 1660 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 15 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई।

1660 new coronavirus cases in rajasthan 11 september

राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 1660 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 15 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई।

जयपुर। राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 1660 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 15 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। संक्रमित मरीजों के अलावा 1488 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 1389 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।
राज्य में एक बार फिर राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 321, जोधपुर में 283 और कोटा में 152 नए संक्रमित मरीज मिले। एक्टिव केसों के बात करें तो शुक्रवार तक 15 हजार 859 एक्टिव केस हो गए। राज्य में अब-तक 81 हजार 970 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके है जबकि 80 हजार 603 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित –
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 96, अलवर में 120, बांसवाड़ा में 19, बारां में 30, बाड़मेर में 05, भरतपुर में 17, भीलवाड़ा में 13, बीकानेर में 92, बूंदी में 13, चितौड़गढ़ में 45, चूरू में 11, दौसा में 06,धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 30, गंगानगर में 35, हनुमानगढ़ में 22, जयपुर में 321, जैसलमेर में 04,जालोर 22, झालावाड़ में 19, झुंझुनूं में 27, जोधपुर में 283, करौली में 09,कोटा में 152, नागौर में 47, पाली में 33, प्रतापगढ़ में 07, राजसमंद में 37, सवाईमाधोपुर में 04, सीकर में 73, सिरोही में 20,टोंक में 2, उदयपुर में 34 संक्रमित मरीज मिले ।

यहां हुई कोरोना से मौत –
प्रदेश में कोरोना से बीकानेर,राजसमंद,सीकर में 2-2 और अजमेर,बांसवाड़ा,बारां, धौलपुर, जयपुर,जोधपुर, कोटा,सिरोही और उदयपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई।

जयपुर में यहां मिले संक्रमित
आदर्श नगर 1, अजमेर रोड 10, बनीपार्क 3, बापू नगर 2, बस्सी 15, ब्रह्मपुरी 2, चाकसू 16, चांदपोल 2, सी—स्कीम 4, दूदू 1, दुर्गापुरा 13, गलता गेट 1, गोपालपुरा 4, गुर्जर की थड़ी 1, हसनपुरा 3, जगतपुरा 25, जमवारामगढ़ 1, जवाहर नगर 5, झालाना 1, झोटवाड़ा 6, जेएलएन मार्ग 3, खो नागोरियान 1, लुणियावास 3, महेश नगर 1, मालवीय नगर 52, मानसरोवर 34, एमआई रोड 1, फागी 4, रामगढ़ मोड़ 1, सांभर 1, सांगानेर 33, शास्त्री नगर 2, सिरसी 2, सीतापुरा 1, सोडाला 5, स्टेशन रोड 1, सुभाष चौक 2, टोंक फाटक 1, टोंक रोड 11, वैशाली नगर 6, विद्याधर नगर 4, पता स्पष्ट नहीं 36 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
प्रदेश में अब तक का हाल

नमूने लिए— 2599477
रिपोर्ट नेगेटिव— 2498205

कुल पॉजिटिव— 99036
प्रवासी पॉजिटिव— 9593

रिकवर— 81970
डिस्चार्ज —80603

कुल मौत —1207

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो