scriptराजस्थान में कोरोना ने दिखाया विकराल रूप, 1675 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 की मौत | 1675 coronavirus new cases in rajasthan today 3 april | Patrika News

राजस्थान में कोरोना ने दिखाया विकराल रूप, 1675 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 की मौत

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2021 07:23:22 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। एक बार फिर कोरोना अपने भयावह रूप में राजस्थान को चपेट में ले चुका है।

1675 coronavirus new cases in rajasthan today 3 april

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। एक बार फिर कोरोना अपने भयावह रूप में राजस्थान को चपेट में ले चुका है।

जयपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। एक बार फिर कोरोना अपने भयावह रूप में राजस्थान को चपेट में ले चुका है। शनिवार को यहां से 1675 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस साल पहली बार ऐसा हुआ कि इस संक्रमण से कोई जिला अछूता ना रहा। इससे पहले हर दिन कम से कम 2 जिले तो ऐसे रहे, जहां से नए मरीजों की संख्या शून्य दर्ज होती रही। और पहली बार नए मरीजों की संख्या अपने चरम पर है। वहीं एक्टिव केस 11738 की संख्या पर पहुंच चुके हैं, और रिकवरी सिर्फ 418 की हुई है।
ऐसे में सभी आंकड़े डराने वाले हैं। प्रशासन और चिकित्सा विभाग सिर्फ टीकाकरण पर जोर देने की बात कर रहा है, जबकि अभी संक्रमण को रोकने की कोई ठोस नीति दिखाई नहीं दी। सरकार ने नाइट कफ्रर्यू और प्रशासन ने मास्क ना लगाने वालों पर सख्ती दिखाने का काम किया, जो नाकाम ही दिखाई दे रहा है। राज्य इस स्थिति से कैसे उबर पाएगा, इसकी भी कोई ठोस योजना फिलहाल सरकार की ओर से दिखाई नहीं दे रही।
तीन दिनों में आंकड़ों को रौद्र रूप
एक अप्रेल को कोरोना संकमण के एक दिन के आंकड़े 900 से सीधे 1300 पार कर गए। 31 मार्च को राज्य में 906 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जबकि एक अप्रेल को 1350 दर्ज किए गए। वहीं दो अप्रेल को 1422 और शनिवार को यह संख्या 1600 पार कर गई।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 367, कोटा 199, जोधपुर 195, उदयपुर 128, डूंगरपुर 113, भीलवाड़ा 71, चित्तौड़गढ़ 64, अजमेर 60, सिरोही 55, राजसमंद 54, अलवर 50, हनुमानगढ़ 37, झालावाड़ 30, पाली 29, नागौर 28, बांसवाड़ा 25, बारां 21, बीकानेर 21, बूंदी 19, प्रतापगढ़ 17, श्रीगंगानगर 16, सीकर 15, जालौर 13, धौलपुर 12, टोंक 8, बाड़मेर 7, दौसा 5, भरतपुर 4, झुंझुनूं 4, चूरू 3, सवाईमाधोपुर 3, जैसलमेर 1 और करौली से एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
सीकर, कोटा, बांसवाड़ा से एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो