जहां पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहे हैं। जयपुर जिला कलक्टर राजन विशाल ने बताया कि पहले दिन सोमवार को मेले में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड वैक्सीनेशन, परिवार कल्याण और दिव्यांग प्रमाण पत्र से संबंधित सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई गई। मेले में 172 प्रकार की दवाइयां और 37 जांचे भी लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। चिकित्सा विशेषज्ञों से आमजन ने बीमारियों से संबंधित परामर्श लिया और मौके पर ही जांच करवाकर दवा ली।
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि भारत में दीर्घकालिक बीमारियों और संक्रमण रोगों का भार बना हुआ है। इस प्रकार की बहुत सारी बीमारियों को प्रारम्भिक अवस्था में ही जांच कर और स्वास्थ्य शिक्षा के अधिकतम प्रसार के जरिए इन्हें रोका जा सकता हैं। इसी उद्देश्य को लेकर राज्य में कुल 352 ब्लॉक का गठन किया गया है,जहां मेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में एक दिन में एक ब्लॉक पर हैल्थ मेलों का आयोजन 30 अप्रेल तक किया जाना है।
मेलों में उच्च रक्तचाप की स्क्रीनिंग, शुगर की जांच के अलावा कई जांचों व योगा सत्र का रक्तदान शिविर का आयोजन भी जा रहा है।