कैदियों पर दिल आया... ब्रिटेन की 18 Female guards की नौकरी गई
जयपुरPublished: Mar 17, 2023 10:47:00 pm
कारागार में कदाचार : 2017 में हुआ था अवैध गतिविधियां का खुलासा, अब मिली सजा। कैदी के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करते हुए पकड़ा गया जेलर को।


कैदियों पर दिल आया... ब्रिटेन की 18 Female guards की नौकरी गई
लंदन. ब्रिटेन की सबसे बड़ी जेल एचएमपी बर्वेन में काम करने वाली महिला सिक्योरिटी ऑफिसर्स का दिल कैदियों पर आ गया। कैदियों के साथ नजदीकियां बढ़ाने को लेकर उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 महिला गार्ड और कर्मचारियों को या तो बर्खास्त कर दिया गया या इस्तीफा देने को कहा गया है। जेल में इन अवैध गतिविधियां का खुलासा 2017 में हुआ था। लंबी जांच के बाद अब Female guards पर बिजली गिरी है।