जयपुर

चारधाम कार्यक्रम पर 1850 करोड़ रुपए होंगे खर्च – सांसद बोहरा

लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया जवाब

जयपुरNov 28, 2019 / 06:54 pm

Bhavnesh Gupta

चारधाम कार्यक्रम पर 1850 करोड़ रुपए होंगे खर्च – सांसद बोहरा


जयपुर। केन्द्र सराकर चारधाम कार्यक्रम पर करीब 1850 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह राशि चालू वित्तीय वर्ष में खर्च की जाएगी। सांसद रामचरण बोहरा की ओर से लोकसभा में चारधाम कार्यक्रम के संबंध में पूछे गए प्रश्न पूछा, इस पर केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि चारधाम कार्यक्रम पहले अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाकर्ता द्वारा प्रकरण विचाराधीन है। साथ ही धरासु मोड़ से गंगोत्री (94 किलोमीटर) तक का खण्ड भागीरथी पारिस्थित की संवेदनशील क्षेत्र में आने से यह काम अब ओईएफ एण्ड सीसी द्वारा मास्टर प्लान के अनुमोदन के बाद शुरू होंगे। गडकरी ने बताया कि चारधाम कार्यक्रम की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के तहत रिटेनिंग वाॅल और ब्रेस्ट वाॅल खड़ी जाएगी। साथ ही नेटिंग, एकरिंग, रिइनफोस्ड वाॅल को लगाकर पर्याप्त ढलान देने और मौजूदा सड़कों का चैड़ाई बढ़ाने का काम होगा। सांसद बोहरा ने इस प्रोजेक्ट में कार्य और निर्माण की गुणवत्ता की समीक्षा करने हेतु नियुक्त एजेंसी के संबंध में जानकारी ली। इस पर मंत्री गडकरी ने बताया कि तीन प्रोजेक्ट सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एजेंसियां द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए एक पर्यवेक्षण परामर्शदाता की नियुक्ति भी की गई है, जो हर दिन कार्य की मॉनिटरिंग कर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.