जयपुर

जयपुर जिले से मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव

जयपुर जिले से मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव झोटवाड़ा से आज एक भी मरीज नहीं मिला 16 इलाकों से मिले नए कोरोना संक्रमित क्षेत्रवार अधिकतम 2 पर सिमटी मरीजों की संख्या

जयपुरFeb 09, 2021 / 06:26 pm

Tasneem Khan

19 new corona positives from Jaipur district

Jaipur जयपुर जिले में लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क क्या हुए, इस महामारी को मात देने लगे हैं। जयपुर में लगातार मरीजों की संख्या स्थिर हैं। हर दिन 20 से कम नए मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले से 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी और पूरे जिले में क्षेत्रवार यह संक्रमण कमजोर पड़ चुका है। जयपुर में एक दिन में 35 से 40 इलाकों से संक्रमित मिल रहे थे, वहीं अब यह क्षेत्र भी 16 तक सिमटे हैं। आज भी 16 इलाकों से नए मरीज दर्ज किए गए, लेकिन कहीं से भी 2 से ज्यादा मरीज नहीं मिले हैं। राहत की बात है कि सिर्फ तीन इलाकों से 2-2 तो बाकी इलाकों से एक-एक मरीज ही मिला है। झोटवाड़ा से आज एक भी नया मरीज दर्ज नहीं हुआ है। इसे कोरोना पर जीत की ओर बढ़ते कदम के रूप में देखा जा सकता है।
यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव
कोरोना के कोटपूतली से 2, मानसरोवर से 2, मालवीय नगर से 2, आदर्श नगर, बगराना, सिविल लाइंस, दुगापुरा, गोपालपुरा, जगतपुरा, जवाहर नगर, महेश नगर, पानीपेच, प्रतापनगर, शाहपुरा, तिलक नगर और विद्याधर नगर से एक-एक नया संक्रमित मरीज मिला है।

Home / Jaipur / जयपुर जिले से मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.