script

पहली से नवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी क्रमोन्नत

locationजयपुरPublished: Apr 14, 2021 10:24:29 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेशआओ घर से सीखे, स्माइल, स्माइल 2 और ऑनलाइन पढ़ाई के आधार पर किया गया क्रमोन्नतनए शिक्षा सत्र की तारीख अभी तय नहींनया सत्र शुरू होने तक रहेगा स्कूलों में अवकाश

पहली से नवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी क्रमोन्नत

पहली से नवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी क्रमोन्नत


जयपुर. 14 अप्रेल
राज्य सरकार की ओर से बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद शिक्षा निदेशालय ने अन्य कक्षाओं पहली से नवीं और 11वीं के सभी विद्यार्थियों को क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आओ घर से सीखे, स्माइल, स्माइल 2 और ऑनलाइन पढ़ाई के आधार पर इन विद्यार्थियों को क्रमोन्नत किया गया है। कक्षा क्रमोन्नति प्रमाण पत्र 10 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। सरकारी स्कूल के विद्याथियों के प्रमाणपत्र शाला दर्पण से डाउनलोड होंगे जबकि
निजी स्कूलों के विद्याथियों के प्रमाणपत्र प्राइवेट स्कूल पोर्टल से डाउनलोड होंगे। निदेशालय की ओर से जारी निर्र्देशों के मुताबिक प्रमाणपत्र स्कॉलर नंबर के आधार पर मिलेंगे और एक विद्यार्थी कोएक ही प्रमाणपत्र मिलेगा । निदेशालय ने फिलहाल नए शिक्षा सत्र की तारीख निर्धारित नहीं की है। नया सत्र शुरू होने तक प्रदेश के सरकारी, गैरसरकारी,शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। विद्यार्थी घर में रहते हुए पहले ही तरह ई कक्षा, स्माइल प्रोग्राम आदि के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो