scriptकोरोना महामारी के बीच लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मेडिकल दुकानों पर बेच रहे थे नकली दवाएं | 2 Arrested for Selling Fake medicines during Coronavirus | Patrika News

कोरोना महामारी के बीच लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, मेडिकल दुकानों पर बेच रहे थे नकली दवाएं

locationजयपुरPublished: Apr 26, 2020 11:08:00 am

Submitted by:

dinesh

कोरोना महामारी में भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जारी है। इस संकट की घड़ी में भी नकली दवाओं का कारोबार फलफूल रहा है। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित पावटा कस्बे में दो मेडिकल दुकानों पर नकली दवा बेचने के मामले का खुलासा किया है…

medicine.jpg
जयपुर। कोरोना महामारी में भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ जारी है। इस संकट की घड़ी में भी नकली दवाओं का कारोबार फलफूल रहा है। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित पावटा कस्बे में दो मेडिकल दुकानों पर नकली दवा बेचने के मामले का खुलासा किया है। यहां से भारी मात्रा में नकली दवा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि प्रागपुरा पुलिस और औषधि नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टीम ने पावटा कस्बा स्थित तिरुपति मेडिकल एजेंसी और दीपक मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर छापा मारा।
दीपक मेडिकल से कोडेन ड्रग्स की करीब 220 शीशियां, ट्रामाडोल के करीब 725 कैप्सूल जप्त किए।
तिरुपति मेडिकल से कोडेन की 660 शीशियां, ट्रामाडोल के करीब 4000 कैप्सूल, अलप्राजोलम ड्रग्स की करीब 9000 टेबलेट और अन्य प्रतिबंधित दवाइयां जप्त की है।
इन दवाओं से यह है नुकसान
कोडेन : कोडेन की लत से पसीना, सिर दर्द, चक्कर आना, मितली, सूजन, ड्राई माउथ, थकान, एनीमिया, बेहोशी व कब्ज सहित अन्य साइड इफेक्ट है।

ट्रामाडोल : ट्रामाडोल की लत के लक्षण सामान्य खून सी लाल आंखें, भूख या नींद पैटर्न में परिवर्तन, अस्थिर समन्वय, मिर्गी के बिना दौरे, अचानक वजन घटना या वजन बढ़ना, अस्पष्ट चोटे

ये भी पढ़ें:— शहर में सात स्थानों पर पुलिस का छापा, तंबाकू—गुटखे बेचने वालों पर कार्रवाई
वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के बावजूद शहर में शराब का अवैध कारोबार जारी है। पुलिस की स्पेशल टीमें लगातार दबिश देकर तस्करों को पकड़ रही है। अब पुलिस उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई कर रही है जो गुटखा तंबाकू एवं धूम्रपान सामग्री बेच रहे है। शनिवार को शहर में सात थाना इलाकों में कार्रवाई की गई। डीसीपी कावेंद्र सागर ने बताया कि करणी विहार इलाके में टेंपो में शराब लेकर जा रहे तस्कर विक्की झांसी को गिरफ्तार कर उसके पास से 18 पेटी देसी शराब जप्त की है। विश्वकर्मा थाना इलाके में भी 15 लीटर अवैध हथकढ़ शराब और देसी शराब के 82 पव्वे सहित बढ़ाना में भगवान सहाय सांसी को पकड़ा है। गुटखा वह धूम्रपान सामग्री बेचने वाले आरोपी धनंजय शाह को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो