राजस्थान के कई इलाकों में बारिश: मार्च में जनवरी जैसी सर्दी का अहसास
दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के टकराव के बाद पैदा हुए सर्कुलेशन से सर्दी ने प्रदेश में फिर दस्तक दे दी है।

जयपुर। दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी हवाओं के टकराव के बाद पैदा हुए सर्कुलेशन से सर्दी ने प्रदेश में फिर दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट आई।
भारत-PAK टेंशन के बीच अब राजस्थान के बॉर्डर से आई ये बड़ी खबर, मचा हड़कंप
11 साल में मार्च का सबसे सर्द दिन
जयपुर में शनिवार को 11 साल में मार्च में सबसे सर्द दिन रहा। बच्चे सुबह ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। राजधानी में देर रात तक हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
जिसे मृत घोषित किया, वह अंतिम संस्कार से पहले अचानक जिंदा हो उठा
कई जिलों में बारिश से बढ़ी ठंड
श्रीगंगानगर, बाड़मेर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अलवर, बीकानेर, उदयपुर, भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ सहित अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई जिससे ठंड बढ़ गई। शुक्रवार को जयपुर जिले के विराटनगर में ओले गिरे थे। जहां करीब 5 से 10 मिनट तक ओलावृष्टि हुई थी।
भारत की कार्रवाई के बाद राजस्थान में जोधपुर एयरबेस से उड़े लड़ाकू विमान
3-4 दिनों में पारा 2-4 डिग्री गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों में पारा 2-4 डिग्री गिरने की संभावना है। यह बदलाव रियाद से पूर्वी पाकिस्तान की तरफ से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होंगे।
जब युद्ध में भारत ने पाकिस्तानियों को उल्टे पांव दौड़ाया, छोड़ भागे थे सैन्य सामग्री
राजधानी में एक दशक में कितना ठंडा मार्च
साल-------अधि.-----न्यून.
2019-----22.6-----15.2
2018-----39.4-----15.3
2017-----41.4-----10.6
2016-----40.2-----15.0
2015-----37.8-----05.2
2014-----35.6-----10.4
2013-----35.9-----11.4
2012-----38.4-----10.1
2011-----38.0-----12.6
2010-----39.7-----14.7
2009-----37.7-----13.8
(तापमान डि.से. में)
ये खबरें भी जरूर पढ़े
जब राजस्थान के ब्रिगेडियर हरि सिंह देवड़ा ने पाकिस्तान के थाने पर फहराया था तिरंगा
राजस्थान में बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, 15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा
हमले से पहले पाक सेना में थी जबरदस्त घबराहट, जनरल बाजवा को था अंदाजा
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज