scriptकिस विधायक को कौनसी समिति की सौंपी कमान | 20 committees constituted in assembly | Patrika News

किस विधायक को कौनसी समिति की सौंपी कमान

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2018 08:37:54 pm

Submitted by:

Vishnu Sharma

विधानसभा में 20 समितियां की गठित, प्रक्रिया और कार्यसंचालन संबंधी नियमों के तहत गठन

women

assembly

जयपुर
राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के तहत अगले वर्ष के लिए विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 16 अन्‍य समितियों का गठन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कैलश मेघवाल ने समितियों के सभापति और सदस्यों का मनोनयन किया है।
जनलेखा समिति में प्रद्युम्न सिंह को सभापति, जबकि विट्ठल शंकर अवस्थी, राम हेत सिंह यादव, निर्मल कुमावत, कैलाश भंशाली, अभिषेक मटोरिया, अर्जुनलाल, नारायण सिंह, गोविंद सिंह डोटासरा, माणिक चंद सुराणा, रणधीर सिंह भींडर, डॉ फूलचंद भिंडा, डॉ बालू राम चौधरी, जोगाराम पटेल एवं प्रहलाद गुंजल को सदस्य मनोनीत किया है।
प्राक्कलन समिति क में ज्ञानदेव आहूजा को सभापति एवं गुरजंट सिंह, बाबू सिंह, मनोहर सिंह, मानसिंह किनसरिया, जयराम जाटव, पब्बाराम, भंवरलाल एवं मेवाराम जैन को सदस्य तथा प्राक्कलन समिति ख में गोपाल कृष्‍ण को सभापति एवं रामलाल शर्मा, हीरालाल नागर, श्रवण कुमार,संजना आगरी,द्रौपदी एवं अनीता को सदस्य मनोनीत किया है।
राजकीय उपक्रम समिति में मोहनलाल गुप्ता को सभापति एवं नरपत सिंह राजवी, सुरेंद्र पारीक, हमीरसिंह भायल, गौतम कुमार,शुभकरण चौधरी,नारायण सिंह देवल, अजीत सिंह , दलीचंद डागी, बृजेंद्र सिंह ओला, रमेश,दीया कुमारी,अलका सिंह,कामिनी जिंदल एवं डॉ मंजू बाघमार को समिति के सदस्य बनाया है।
नियम समिति में अशोक गहलोत , रामेश्‍वर लाल डूडी, अशोक परनामी , हरी सिंह रावत, विश्‍वेन्‍द्र सिंह,सुन्‍दर लाल, प्रेमसिंह बाजौर, सुरेन्‍द्र सिंह राठौड, अशोक एवं अनिता कटारा को सदस्य मनोनीत किया है। विधानसभा अध्यक्ष इस समिति के पदेन सभापति होंगे। वहीं सदाचार समिति में नारायण सिंह, अशोक डोगरा, रतनलाल जलधारी, कृष्‍णा कडवा, बृजेन्‍द्र सिंह ओला, विट्ठल शंकर अवस्‍थी एवं महेन्‍द्र जीत सिंह मालवीय को सदस्‍य मनोनीत किया गया है। विधानसभा उपाध्‍यक्ष राव राजेन्‍द्र सिंह इन समितियों के पदेन सभापति होंगे।
स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति में विजय बंसल को सभापति एवं लक्ष्‍मीनारायण बैरवा, चन्‍द्रभान सिंह, झाबर सिंह खर्रा,संजीव कुमार,नन्‍द किशोर महरिया, पूरणमल सैनी,शंकर सिंह राजपुरोहित,घनश्‍याम एवं अंजू देवी धानका को सदस्य बनाया गया है।
विशेषाधिकार समिति में हीरालाल को सभापति एवं माणिक चंद सुराणा,झाबर सिंह खर्रा, प्रहलाद गुंजल, मानवेन्‍द्र सिंह, दलीचन्‍द डांगी, जीतमल खांट, धीरज गुर्जर, मेवाराम जैन तथा डा. राजकुमार शर्मा,शिमला बावरी एवं अलका सिंह को सदस्य बनाया गया है।
गृह समिति में धर्मपाल चौधरी को सभापति एवं प्रताप सिंह, रणधीर सिंह भिण्‍डर,संदीप शर्मा,सुखराम विश्‍नोई एवं मंगलराम को सदस्य मनोनीत किया गया है।

अधीनस्थ विधान संबंधी समिति में ज्ञान चन्द पारख को सभापति एवं कुंजीलाल,राजेन्द्र सिंह भादू,गोरधन, अशोक डोगरा, मनोज कुमार,अनिता कटारा तथा शकुन्तला रावत को सदस्य बनाया है।
याचिका समिति में घनश्‍याम तिवाडी को सभापति एवं तरूण राय कागा,अर्जुन लाल जीनगर, कैलाश चौधरी, भवानी सिंह राजावत, गिर्राज सिंह, भंवर सिंह, नवीन पिलानिया तथा गीता वर्मा को सदस्य बनाया गया है।

सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में केसाराम चौधरी को सभापति एवं शैतान सिंह, विद्याशंकर नन्‍दवाना,सुरेश धाकड,जगदीश नारायण,ललित कुमार,रामपाल,अर्जुनलाल जीनगर एवं गीता वर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया है।
प्रश्न एवं संदर्भ समिति में बनवारी लाल सिंघल को सभापति एवं राजेन्‍द्र गुर्जर,विजय सिंह, शंकर सिंह,राजेन्‍द्र सिंह यादव,रतन लाल जलधारी,हरिसिंह रावत एवं श्रीराम भींचर को सदस्य बनाया गया है।

पर्यावरण संबंधी समिति में भागीरथ चौधरी को सभापति मनोनीत किया गया है, जबकि छोटू सिंह,रामचन्द्र,शंकरलाल शर्मा,धीरज गुर्जर,नवीन पिलानिया,कुंजीलाल, विवेक धाकड,जगत सिंह तथा सिद्धी कुमारी को सदस्य मनोनीत किया गया है
पुस्तकालय समिति में किशनाराम को सभापति एवं कंवर लाल,बच्चू सिंह,रामनारायण,अशोक तथा गोलमा को सदस्य बनाया गया है।

महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति में सूर्यकान्ता व्यास को सभापति एवं अनिता, अमृता मेघवाल,द्रोपती,राजकुमारी,रानी सिलोटिया,सुशील कंवर,शकुन्‍तला रावत, कामिनी जिन्‍दल और शोभारानी कुशवाह को सदस्य बनाया गया है।
पिछडे वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में रामलाल गुर्जर को सभापति एवं कन्हैयालाल, जयनारायण पूनिया,पूराराम,मानसिंह,दर्शन सिंह,कृष्‍णा कडवा,मास्टर मामनसिंह यादव, अंजू देवी धानका एवं हनुमान बेनीवाल को सदस्य मनोनीत किया है।

अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति में नवनीत लाल को सभापति नियुक्त किया गया है तथा नानालाल अहारी,अमृतलाल,गौतम लाल,गोपीचन्‍द मीणा,देवेन्‍द्र कटारा,प्रताप लाल भील, फूलसिंह मीणा,महेन्‍द्रजीत सिंह मालवीय तथा हीरालाल दरांगी एवं गोलमा को सदस्य मनोनीत किया गया है।
अनुसूचित जाति कल्याण समिति में चन्‍द्रकान्‍ता मेघवाल को सभापति एवं खेमाराम,सुखाराम, जगसीराम,समाराम गरासिया,भजनलाल जाटव,प्रेमचन्‍द बैरवा एवं सोना देवी को सदस्य बनाया गया है। अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति में हबीबुर्रहमान अशरफी को सभापति एवं मंगलराम,रामपाल,नरेन्‍द्र कुमार एवं गुरजंट सिंह को सदस्य मनोनीय किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो