script

गुड न्यूज, अब ग्राहकों को खादी परिधानों पर मिलेगी बंपर छूट

locationजयपुरPublished: Sep 30, 2020 10:12:47 am

राज्य सरकार द्वारा राज्य उत्पादित खादी परिधानों पर 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2020 तक 5 प्रतिशत की विशेष छूट दी गई है।

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी के उपलक्षय में राज्य सरकार द्वारा राज्य उत्पादित खादी परिधानों पर 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2020 तक 5 प्रतिशत की विशेष छूट दी गई है।

छूट से बढ़ेगा लोगों का रुझान
खादी भण्डारों पर 15 प्रतिशत छूट मार्केटिंग डवलपमेन्ट असिस्टेन्ट योजना के तहत पहले से ही दी जा रही है। इस प्रकार अब ग्राहकों को खादी वस्त्रों पर कुल 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई छूट से खादी वस्त्रों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा।

2 लेयर एवं 3 लेयर मास्क भी उपलब्ध
खादी की बिक्री बढने से संस्थाओं एवं कतिन बुनकरों की आय में वृद्धि होगी एवं रोजगार के अतिरिक्त अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि खादी के प्रति बढ़ते रूझान एवं खादी के डिजाईनर व फैशनेबल परिधान युवाओं की पहली पसंद बन रहे हैं। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव हरि मोहन मीणा ने बताया कि खादी के अधिकृत बिक्री केन्द्रों पर खादी के 2 लेयर एवं 3 लेयर मास्क के साथ ग्रामोद्योगी ईकाईयों द्वारा तैयार सेनेटाइज भी उपलब्ध हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो