आज का सुविचार बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे हाथ में होता है। आज क्या खास- संसद के नए भवन में पहला विधेयक महिला आरक्षण का पेश, दोनों सदनों के पटल पर रखा गया नारी शक्ति वंदन विधेयक, आज होगी चर्चा- राजस्थान के गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर, कई बड़े फैसले होने की उम्मीद, ईआरसीपी पर 13 जिलों में कांग्रेस की 25 सिंतबर से प्रस्तावित जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी होगी चर्चा - दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के 244,5 किलोमीटर के मध्यप्रदेश के हिस्से में आज से दौड़ेंगी गाड़ियां- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज बानसूर में, तो असम सीएम हेमंत बिस्वा आज जोधपुर के लूणी और बिलाड़ा की परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व मंत्री परसादी लाल मीणा आज लक्ष्मणगढ़ में 42 करोड़ रुपए की लागत से बने राजकीय जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का करेंगे शिलान्या- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एशिया प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के दो दिवसीय सम्मेलन का करेंगी उद्घाटन- पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित सीमावर्ती जिलों का तीन दिवसीय दौरा करेंगे शुरू, पहले दिन पठानकोट में लोगों से करेंगे संवाद- कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया आज दिल्ली में राज्य के सांसदों और मंत्रियों से मिलेंगे, कावेरी मुद्दा एजेंडे पर होगी बातचीत - मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन में एमएसएमई समूहों का करेंगे उद्घाटन - चंद्रमा से परे एजेंसी के उच्च-बैंडविड्थ ऑप्टिकल संचार के पहले परीक्षण पर चर्चा करने के लिए नासा एक मीडिया टेलीकांफ्रेंस की करेगा मेजबानी - संयुक्त राष्ट्र महासभा न्यूयॉर्क में महामारी की रोकथाम और तैयारियों पर करेगा उच्च-स्तरीय बैठक- जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर से आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा, यात्रा के दौरान पुलिस ने की यातायात की विशेष व्यवस्था- जयपुर के एसएमएस स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर खेलो इंडिया महिला चैंपियनशिप आज से खबरें आपके काम की - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी 23 सिंतबर को जयपुर के मानसरोवर इलाके में कांग्रेस के नए प्रदेश मुख्यालय भवन के शिलान्यास के बाद 60 हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों की सभा को करेंगे संबोधित - जयपुर हैरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर का निलंबन राज्य सरकार के वापस ले लेने के बाद मुनेश की याचिका हाईकोर्ट ने की सारहीन बताते हुए निस्तारित- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती- 2023 में अजा-जजा के लिए आरक्षित पद कम होने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा क्यों न भर्ती विज्ञप्ति रद्द कर नए सिरे से जारी करने के निर्देश दिए जाएं - कनिष्ठ न्यायिक सहायक भर्ती- 2022 के पर राजस्थान उच्च न्यायालय नें एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के मामले में नए सिरे से चयन सूची जारी करने का दिया आदेश - जयपुर मेट्रो की स्थाई अदालत ने फीस नहीं देने पर टीसी रोकने वाले स्कूल को 11 हजार रुपए जुर्माने के साथ बच्चों को टीसी देने का दिया आदेश - राजधानी जयपुर में अब सरस मित्र के जरिए आप घर बैठे मंगवा सकेंगे दूध, डेयरी ने 400 सरस मित्र नियुक्त किए, नजदीकी सरस बूथ से मिलेगा सरस मित्र के मोबाइल नंबर, अतिरिक्त पैसे देने होंगे - आयुर्वेद विवि जोधपुर में पहली सीजेरियन डिलेवरी, बच्ची का नाम रखा आयुषी, एलोपैथी के डॉक्टरों के साथ मिलकर आयुर्वेद चिकित्सकों ने कराया पहला सफल प्रसव - राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि (आयरयूए,एस) में रैगिंग के आरोप में सैकंड ईयर के 12 छात्र निलंबित - जयपुर में लॉरेन्स गैंग के नाम से महात्मा गांधी अस्पताल सीतापुरा की एक महिला चिकित्सक से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी पहले महात्मा गांधी अस्पताल सीतापुरा में काम करते थे - भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा का जयपुर में समापन, टिकट के दावेदारों ने भांकरोटा से राजापार्क तक जमकर किया शक्ति प्रदर्शन- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान ऋण पोर्ट किया लॉन्च, किसानों को सब्सिडी वाला लोन आसानी से मिल सकेगा - लंबे समय तक संविदा पर काम करने से नियमितीकरण का कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं होता, सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र के गुरु गोविंदसिंह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 11 कार्मिकों की याचिका पर अहम फैसला - विश्व स्वास्थ्य संगठन की हाई ब्लड प्रेशर पर पहली रिपोर्ट जारी, भारत में 30 से 79 वर्ष उम्र के 18 करोड़ 83 लाख लोग इस बीमारी से पीड़ित, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर 2024 तक बचाई जा सकती है 46 लाख लोगों की जानें- भारत में बेतहाशा मंहगाई के कारण पिछले पचास साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंची भारतीयों की बचत, परिवारों पर देनदारियां (उधारी) 3.8 प्रतिशत बढ़ कर जीडीपी की 5.8 फीसदी हुई - कर्नाटक हाईकोर्ट का एक याचिका पर आदेश, सरकार सोशल मीडिया के उपयोग के लिए आयु सीमा तय करे- ट्विटर के नए अवतार एक्स के उपयोगकर्ताओं को अब जल्द ही देनी होगी फीस, मुफ्त में कोई नहीं कर सकेगा इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल- विशेष सेवा-पूजा और तिलक के लिए सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम धाम के पट 22 सितंबर को दिनभर बंद रहेंगे - इस साल समय पर आया मानसून देरी से होगा विदा, 22 सिंतबर से बन रहा नया मौसमी तंत्र, राजस्थान में अभी जारी रहेगा बरसात का दौर - सत्र 2024-25 के लिए तीन प्रवेश परीक्षाओं सीयूईटी-यूजी, सीयूईटी-पीजी और नेट की तारीखें घोषित, सीयूईटी-यूजी 15 से 31 मई 2024 तक, सीयूईटी-पीजी 11 से 28 मार्च तक और नेट 10 से 21 जून 2024 तक होगी - राजस्थान में गार्गी पुरस्कार के प्रति होनहार छात्राओं में घट रहा रुझान, कई बार अंतिम तारीख बढ़ाने के बावजूद 32 हजार छात्राओं ने आवेदन ही नहीं किया- जेईई मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य, अप्रेल सत्र की परीक्षा 1 से 15 अप्रेल के मध्य होगी, एनटीए ने जारी की परीक्षा की तारीखें - न्यूकलियर फ्यूल कॉम्पलैक्स (एनएफसी) में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन समेत 206 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर