scriptनिशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में 200 लाभान्वित | 200 benefitted in free vaccination camp | Patrika News

निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में 200 लाभान्वित

locationजयपुरPublished: Aug 01, 2021 06:41:07 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में 200 लाभान्वित

निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में 200 लाभान्वित

निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर में 200 लाभान्वित



स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Swami Kesavananda Institute of Technology) में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (
medical and health department) के सहयोग से कोरोना से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में 200 लोग लाभान्वित हुए। रामनगरिया व दांतली गांव के लोगों ने जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक थी उन लोगों का सेकेंड डोज लगाई गई। कॉलेज के सभी सदस्यों के परिजनों ने भी वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन सुरजाराम मील, डायरेक्टर जयपाल मील, डायरेक्टर (अकादमिक) डॉ.एसएल सुराना, रजिस्ट्रार रचना मील, प्रिंसिपल डॉ. रमेश कुमार पचार, डॉ. हितेशिका मेहर व धर्मेंद्र चौधरी ने कैंप का उद्घाटन किया।
कटारिया ने किया पौधरोपण
पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शनिवार को गोविंदगढ़ स्थित श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में पौधरोपण किया। इस अवसर पर गोविंदगढ़ नोडल अधिकारी डॉ.नंदकिशोर वर्मा,डॉ. संदीप महरिया, डॉ.राजकुमार सोलंकी, मोहन लाल कुमावत, एजाज अली,भूपेंद्र सबल,भंवर लाल यादव ने गुलदस्ता भेंट कर पशुपालन मंत्री का स्वागत किया।
d6b9b40a-17dc-4010-9d13-49e1cc508b39.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो