राजस्थान में 200 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली!
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 02:22:28 pm
दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मिल सकती है रियायत


राजस्थान में 200 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली!
जयपुर। राज्य सरकार प्रदेशवासियों के लिए फ्री बिजली गिफ्ट का दायरा बढ़ा सकती है। दिल्ली या पंजाब की तर्ज पर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इसे बढ़ाकर 200 से 300 यूनिट तक करने पर विचार चल रहा है। इसके अलावा कृषि उपभोक्ताओं को भी और ज्यादा अनुदानित बिजली का तोहफा देने की तैयारी है। सरकार ने डिस्कॉम्स से इससे जुड़ी जानकारी भी मांगी गई है। इसमें स्लेब अनुसार बिजली खपत और उसकी बिलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। अभी तक घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। इसमें स्लेब अनुसार अलग-अलग अनुदान शामिल है। इससे उपभोक्ता को 250 से 780 रुपए तक का फायदा हो रहा है।