रक्षा मंत्रांलय के 21 जनसंपर्क अधिकारी देंगे अपडेट
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के 21 जनसंपर्क अधिकारी ( Public Relations Officers ) सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाएंगे और समूचे भारत के लोगों से उनकी मूल भाषा में जुड़ने के साथ विभिन्न पहलों से अपडेट कराएंगे।
जयपुर
Updated: April 06, 2022 01:22:53 pm
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के 21 जनसंपर्क अधिकारियों ने कू एप पर अपना खाता खोला है। इस कदम से मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाया है और समूचे भारत के लोगों से उनकी मूल भाषा में जुड़ने के साथ विभिन्न पहलों की अपडेट देने में सहूलियत होगी। रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता के साथ, चेन्नई, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जालंधर, जम्मू, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पालम, पुणे, शिलांग, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम और विजाग के जनसंपर्क अधिकारियों ने कू पर अकाउंट खोले हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने एनसीसी कैडेटों से जुड़ा एक अपडेट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे यह संस्थान युवाओं के बीच निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को स्थापित करता है। रक्षा मंत्रालय के पीआरओ श्रीनगर ने लद्दाख के स्थानीय समुदायों के बीच आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच कू एप पर पोस्ट की। इस बीच, रक्षा मंत्रालय के पीआरओ हैदराबाद ने कारवार में इंडियन नेवल सेलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सेलिंग चैंपियनशिप की तस्वीरें शेयर की। भारत सरकार ये जनसंपर्क अधिकारी को मंत्रालय द्वारा की गई पहल, अपडेट और गतिविधियों को साझा करने और देशभर के लोगों के साथ उनकी स्थानीय भाषा में जुड़ने में सक्षम बनाएंगी। कू पर एक यूजर ने एक पोल शुरू किया। क्या बेहतर हैः अरेंज मैरिज या लव मैरिज। अधिकांश यूजर्स इसके जवाब में अरेंज मैरिज के पक्ष में नजर आए, लेकिन कमेंट्स करने वालों ने दिल खोलकर अपनी बात रखी। इस पोल में शामिल हुए 51 फीसदी यानी आधे से ज्यादा ने अरेंज मैरिज को बेहतर करार दिया, जबकि इसके बाद 31 फीसदी ने ‘कह नहीं सकते’ लिखा और महज 18 फीसदी ही लव मैरिज के समर्थन में दिखे।

रक्षा मंत्रांलय के 21 जनसंपर्क अधिकारी देंगे अपडेट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
