scriptराजस्थान में आए 210 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत, भरतपुर में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज | 210 new coronavirus cases in rajasthan 4 may | Patrika News

राजस्थान में आए 210 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत, भरतपुर में मिले सबसे अधिक संक्रमित मरीज

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2020 09:30:34 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान के लिए पिछले चार दिन से लगातार अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

210 new coronavirus cases in rajasthan 4 may

राजस्थान के लिए पिछले चार दिन से लगातार अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

जयपुर। राजस्थान के लिए पिछले चार दिन से लगातार अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की तुलना में कोरोना से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को कोरोना के 210 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि कोरोना से जंग जीतकर घर जाने वालों की संख्या 282 रही। प्रदेश में कोरोना से 4 मौत दर्ज की गई।
प्रवासियों में प्रवासी आ रहे पॉजिटिव
प्रदेश में प्रवासियों के पॉजिटिव आने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को 91 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।


पॉजिटिव मरीजों का गणित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 12, अजमेर में 6, बांरा में 8, बाड़मेर में 3 , भरतपुर में 49, भीलवाड़ा में 5, बीकानेर में 1, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 8, चूरू में 25, जालौर में 6, झुंझनूं में 6, जोधपुर में 29, करौली में 1, कोटा में 7, नागौर में 6, पाली में 5, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 12, सिरोही में 2 व उदयपुर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आए 5 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है।
यहां हुई कोरोना से मौत
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में जयपुर में एक, भरतपुर में एक, सवाई माधोपुर में 1 तथा एक मौत दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की दर्ज की गई है।

हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 467129
नेगेटिव — 451826
जांच रिपोर्ट बाकी — 5441
कुल पॉजिटिव — 9862
मरीजों की मौत — 213
पॉजिटिव से नेगेटिव — 7104
अब तक डिस्चार्ज — 6490
एक्टिव मरीज — 2545

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो