scriptRajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना से 23 मरीजों की मौत | 23 patients died of corona in Rajasthan | Patrika News

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना से 23 मरीजों की मौत

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2022 07:07:10 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या और बढ़ी राज्य में 9480 नए कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं एक्टिव केस 93502 रहे

23 patients died of corona in Rajasthan

23 patients died of corona in Rajasthan

Rajasthan Corona Update:

प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या में इजाफा इस संक्रमण की चिंता को बढ़ा रहा है। आज फिर 23 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह तीसरी लहर की एक दिन में मौतों की सबसे बड़ी संख्या है। 13 जिलों में कोरोना मरीजों की आज मौत दर्ज की गई है। इनमें भी जयपुर और जोधपुर संक्रमण के साथ ही मौतों में भी आगे हैं। जबकि नए संक्रमितों को बात करें तो आज इस संख्या में कमी दर्ज की गई है। संक्रमण और रिकवरी में बराबरी रही। इस कारण एक्टिव केस आज स्थिर रहे। आज राज्य में 9480 नए मरीज मिले हैं और 9397 मरीज रिकवर हुए हैं। जबकि एक्टिव केस 93502 हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के सोनोग्राफी सेंटर्स का होगा नियमित निरीक्षण


यहां हुई मौतें
जोधपुर में 5, जयपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2, झालावाड़ में 2, बीकानेर में 2, अजमेर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, पाली, सीकर, टोंक, करौली, जालौर में एक—एक मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें

बालिकाओं का स्कूल ड्रॉपआउट अब नहीं होगा- मंत्री ममता भूपेश

यहां मिले मरीज
जयपुर में 2424, अलवर में 754, जोधपुर में 621, उदयपुर में 457, अजमेर में 391, बांसवाड़ा 237, बारां 130, बाड़मेर 130, भरतपुर 142, भीलवाड़ा 353, बीकानेर 200, बूंदी 43, चित्तौड़गढ़ 394, चूरू 27, दौसा 64, धौलपुर 125, डूंगरपुर 488, श्रीगंगानगर 92, हनुमानगढ़ 359, जैसलमेर 32, जालौर 41, झालावाड़ 206, झुंझुनूं 132, जोधपुर 621, करौली 97, कोटा 283, नागौर 103, पाली 251, प्रतापगढ़ 183, राजसमंद 118, सवाईमाधोपुर 107, सीकर 311, सिरोही 108, टोंक में 77, नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
यहां सर्वाधिक एक्टिव केस
जयपुर में 24736, अलवर में 7384, अजमेर में 3603, जोधपुर में 7215, उदयपुर में 4580, कोटा में 3627, पाली में 3217, नागौर में 1125, पाली में 3217, प्रतापगढ़ में 1608, राजसमंद में 1213, सवाईमाधोपुर में 1589, सीकर में 2512, सिरोही में 1228, टोंक में 1228 एक्टिव केस हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो