scriptसाढ़े 23 हजार विद्यार्थी चुनेंगे अपना नेता | 23 thousand five hundred students will choose their leader | Patrika News

साढ़े 23 हजार विद्यार्थी चुनेंगे अपना नेता

locationजयपुरPublished: Aug 21, 2019 12:54:13 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

student union election: सबसे अधिक वोटर्स महारानी कॉलेज में, सबसे कम फाइव ईयर लॉ में हैं वोटर्स, आज शाम तक मिलेंगे आईडी कार्ड

साढ़े 23 हजार विद्यार्थी चुनेंगे अपना नेता

साढ़े 23 हजार विद्यार्थी चुनेंगे अपना नेता

जयपुर। छात्रसंघ चुनाव ( student union election ) का काउंट डाउन शुरू हो गया है। कुछ ही दिन चुनाव के शेष रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में इस बार 23 हजार 562 वोटर्स अपना छात्रसंघ अध्यक्ष चुनेंगे। सबसे अधिक वोटर्स महारानी कॉलेज और सबसे कम वोटर्स फाइव ईयर लॉ कॉलेज में हैं।
विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय ने छात्रसंघ चुनाव के वोटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। डीएसडब्ल्यू डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी संघटक कॉलेजों और विभागों में 23 हजार 562 वोटर्स हैं जो केंंद्रीय छात्रसंघ के लिए वोट डालेंगे। सिंह ने बताया कि आईकार्ड प्राप्त नहीं करने वाले स्टूडेंट बुधवार शाम तक आईकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 22 अगस्त से विश्वविद्यालय में आईकार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उम्मीदवार नामांकन पत्र 22 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उन पर शाम 5 बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी।
वैध नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन शाम 5 बजे किया जाएगा। मतदान 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। मतगणना 28 अगस्त को सुबह 11 बजे शुरू होगी। मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारेां को शपथ दिलाई जाएगी।

मतदाताओं की संख्या
महारानी कॉलेज 6368
कॉमर्स कॉलेज 4340
राजस्थान कॉलेज 3420
महाराजा कॉलेज 2723
लॉ कॉलेज प्रथम 554
लॉ कॉलेज द्वितीय 636
फाइव ईयर लॉ कॉलेज 526
विभागों में 4995 वोटर्स है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो