scriptCoronavirus: अब भीलवाड़ा में छात्रावास की 14 छात्राएं संक्रमित, प्रदेश में 233 मामले | 233 coronavirus new cases in rajasthan | Patrika News

Coronavirus: अब भीलवाड़ा में छात्रावास की 14 छात्राएं संक्रमित, प्रदेश में 233 मामले

locationजयपुरPublished: Mar 06, 2021 07:53:23 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका के बीच शनिवार को भीलवाड़ा में कोरोना ब्लास्ट हुआ।

233 coronavirus new cases in rajasthan

छत्तीसगढ़ में अचानक सामने आए कोरोना संक्रमण के 214 नए मरीज, दुर्ग में मिले सर्वाधिक मरीज

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका के बीच शनिवार को भीलवाड़ा में कोरोना ब्लास्ट हुआ। उदयपुर के स्कूल में 25 बच्चों के एक दिन पहले संक्रमित मिलने के अगले ही दिन भीलवाड़ा के एक छात्रावास की 14 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसके बाद भीलवाड़ा में चिंता बढ़ गई। पिछले साल 19 मार्च को जिले में कोरोना विस्फोट हुआ था।
यहां शुक्रवार को आटूण स्थित बालिका आवासीय विद्यालय से 360 सैम्पल लिए गए थे। इधर, चिकित्सा विभाग की ओर से शाम को प्रदेश की जारी रिपोर्ट में 233 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इनमें डूंगरपुर जिले में 58 नए मामले बताए गए हैं। हालांकि एक दिन पहले यहां 92 नए मामले थे, लेकिन विभाग ने 36 ही बताए थे। जयपुर जिले में 38, जोधपुर में 25 और उदयपुर में 23 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कुल संक्रमित 321356 और कुल मृतक 2789 हो गए हैं।
यहां मिले संक्रमित
डूंगरपुर 58, जयपुर 38, जोधपुर 25, उदयपुर 23, कोटा 13, भीलवाड़ा 10, हनुमानगढ़ 9, राजसमंद 12, अजमेर 8, बांसवाड़ा 8, चित्तोडगढ़़ 6, प्रतापगढ़ 5, नागौर 4, गंगानगर 3, झालावाड़ 3, अलवर 1, बाड़मेर 1, भरतपुर 1, बीकानेर 1, बूंदी 1, जैसलमेर 1, पाली 1, सिरोही 1
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 6393132

कुल पॉजिटिव 321356
रिकवर एवं डिस्चार्ज 316864

कुल मौत 2789

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो