script156 उड़ानों से 24,700 प्रवासी राजस्थानी आए | 24,700 migrants arrived in Rajasthan by 156 flights | Patrika News

156 उड़ानों से 24,700 प्रवासी राजस्थानी आए

locationजयपुरPublished: Aug 24, 2020 08:00:07 pm

वंदे भारत मिशन ( Vande Bharat Mission ) के तहत प्रवासी राजस्थानियों ( Overseas Rajasthanis ) का जयपुर आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को मस्कट की उड़ान से करीब 178 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। वंदे भारत मिशन के तहत 24 से 29 अगस्त तक चार उड़ाने प्रस्तावित है, जिनमें दो कुवैत और एक एक फ्लाइट दुबई और अबूधाबी से प्रवासी राजस्थानियों को जेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। प्रवासी राजस्थानियों को लेकर के अब तक करीब 156 उड़ानों से लगभग 24 हजार 700 से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ चुके हैं।

156 उड़ानों से 24,700 प्रवासी राजस्थानी आए

156 उड़ानों से 24,700 प्रवासी राजस्थानी आए

जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी राजस्थानियों का जयपुर आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को मस्कट की उड़ान से करीब 178 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। वंदे भारत मिशन के तहत 24 से 29 अगस्त तक चार उड़ाने प्रस्तावित है, जिनमें दो कुवैत और एक एक फ्लाइट दुबई और अबूधाबी से प्रवासी राजस्थानियों को जेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। प्रवासी राजस्थानियों को लेकर के अब तक करीब 156 उड़ानों से लगभग 24 हजार 700 से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ चुके हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलिय व संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर में पहली फ्लाइट 22 मई को लंदन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी और इसमें 149 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए थे। उन्होंने बताया कि प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत आ रही फ्लाइटों के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी जयपुर पहुंच रहे हैं। इस तरह से अब तक दोनों तरह की करीब 156 उड़ाने जयपुर एयरपोर्ट पर उतर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्थापित एयर सेल की ओर से आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के साथ ही नियमित मोनेटरिंग की जा रही है। प्रवासी राजस्थानियों की उड़ान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों के दल द्वारा सेनेटाइज, थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चैक अप, इमिग्रेशन, संस्थागत क्वारंटाइन सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो