जयपुर में भी बात करवाई पुलिस के अनुसार नेहरू नगर निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि परिचित महिला निवेश के जरिए मोटा लाभ कमाने का झांसा दिया था। विश्वास दिलाने के लिए जयपुर में ज्योति हुक्कू और महाराष्ट्र में आसफा सैयद सहित अन्य से फोन पर बात कराई। सभी ने भरोसा दिलाया कि यहां निवेश सुरक्षित है ऊपर से लाभ भी भरपूर मिलेगा। तब उसे एक लाख रुपए प्रति माह तक देने की बात कही गई।
कंपनी का ऑफिस तक देख लिया इंदौर में निवेश से पहले पीडि़ता महाराष्ट्र में कंपनी के ऑफिस भी गई और वहां कामकाज देखा। पूरी तरह विश्वास करने के बाद रकम निवेश की। शुरुआत में आरोपियों ने महिला को अच्छा प्रॉफिट भी दिया। इस पर महिला को लगा कि कंपनी फ्रॉड नहीं है। आरोपियों की बातों में आकर महिला ने करीब दस बार में 23 लाख 75 हजार रुपए जमा कर दिए।
क्या करें रकम डूब गई इसके बाद ठगों ने महिला से बात करना बंद कर दी। पीडि़ता जब उनके ऑफिस गई तो आरोपियों ने टरका दिया। बाद में रुपया डूबने की बात कही। इस पर महिला थाने पहुंची। यहां भी पुलिस शुरुआत में प्रकरण दर्ज करने से बचती रही। महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तब जाकर केस दर्ज हुआ। पीडि़ता ने बताया कि ठग गिरोह की वह अकेली शिकार नहीं है। यह बड़ा रैकेट है और भी लोग सामने आ सकते हैं।