script

प्रदेशभर में मृत पक्षी मिले 245 पक्षी

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2021 09:31:36 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रदेश में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी175 कौवे, 3 मोर,13 कबूतर और 54 अन्य पक्षी मृत मिलेअब तक कुल 5540 पक्षी मृत पाए गए3915 कौवे, 293 मोर, 432 कबूतर पाए जा चुके हैं मृत

प्रदेशभर में  मृत पक्षी मिले 245   पक्षी

प्रदेशभर में मृत पक्षी मिले 245 पक्षी


प्रदेश में परिंदों की मौत का आकड़ा 5540 पंहुच गया है। सोमवार को प्रदेश में 245 पक्षी मृत मिले। इनमें 175 कौवे, 3 मोर,13 कबूतर और 54 अन्य पक्षी शामिल हैं। पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने 27 जिलों से 267 सैम्पल भोपाल भेजे थे जिसमें से 17 जिलों के 67 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह जिले हैं बर्ड फ्लू की चपेट में
गौरतलब है कि प्रदेश के 17 जिले अभी बर्ड फ्लू की चपेट में हैं। इनमें राजधानी जयपुर सहित दौसा, झुंझुनू, टोंक,करौली, सवाई माधोपुर, चूरू,जैसलमेर, पाली, सिरोही,कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ शामिल हैं। अब तक जयपुर में 1128, अलवर में 61,दौसा में 56, झुंझुनू में 217, सीकर में 110, अजमेर में 45, भीलवाड़ा में 51, नागौर में 121,कुचामन में 137, टोंक में 118,भरतपुर में 92,धौलपुर में 6, करौली में 19, सवाई माधोपुर में 151, बीकानेर में 74, चूरू में 23, हनुमानगढ़ में 230, श्रीगंगानगर में 134,जोधपुर में 296,बाड़मेर में 177, जैसलमेर में 96, जालौर में 37,पाली में 156,सिरोही में 19, कोटा में 515, बारां में 400, बूंदी में 147, झालावाड़ में 541, बांसवाड़ा में 30,चित्तौडगढ़़ में 271,डूंगपुर में 8, प्रतापगढ़ में 5 और राजसमंद में 7 पक्षी मृत पाए गए। उदयपुर एकमात्र ऐसा जिला है जहां अब तक एक भी पक्षी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
आज कहां कितने मिले मृत पक्षी
रविवार को जयपुर में 58, अलवर में 20, दौसा में 2, झुंझुनू में 27, अजमेर में 5, भीलवाड़ा में 10. कुचामन सिटी में 2, टोंक में 18, भरतपुर में 8, धौलपुर में 1, करौली में 4, सवाई माधोपुर में 31, श्रीगंगानगर में 11, जोधपुर में 6, बाड़मेर में 7, जालौर में 3, पाली में 5, कोटा में 15, झालावाड़ में 1 और डूंगरपुर में 1 पक्षी मृत पाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो