scriptराज्य स्तर पर चिन्हित 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधी गिरफ्तार | 25 most active wanted criminals identified at state level arrested | Patrika News

राज्य स्तर पर चिन्हित 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: May 26, 2020 10:13:13 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सीएसटी आयुक्तालय जयपुर की ओर से राज्य स्तर पर चिन्हित 25 सर्वाधिक वांछित अपराधियों में शामिल आरोपी सीताराम जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

राज्य स्तर पर चिन्हित 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधी गिरफ्तार

राज्य स्तर पर चिन्हित 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधी गिरफ्तार

सीएसटी आयुक्तालय जयपुर की ओर से राज्य स्तर पर चिन्हित 25 सर्वाधिक वांछित अपराधियों में शामिल आरोपी सीताराम जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सीताराम पुत्र बजरंग लाल करणपुरा लोसल सीकर का रहने का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसे झोटवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया सीएसटी आयुक्तलाय जयपुर के कांस्टेबल राजकुमार माण्डिया को ईनामी आरोपी सीताराम जाट के जयपुर में होने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस उपायुक्त अपराध योगेश यादव और अति. पुलिस उपायुक्त विमल सिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया गया था। टीम ने जयपुर शहर में संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की। पुलिस ने आरोपी सीताराम जाट को झोटवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सीताराम जाट जिला सीकर में उद्योग नगर थाने में वांछित होने पर पुलिस थाना उद्योग नगर सीकर को सुपुर्द किया गया हैं।
दस हजार रुपए का था इनाम-
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना उद्योग नगर सीकर राजस्थान में वर्ष 2018 में मनोज ओला पर फायरिंग करने के बाद से ही फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी और सूचना देने पर वर्ष 2019 में कार्यालय अति. महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान के द्वारा 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की गई थी।
आरोपी सीताराम जाट के थाना क्षेत्र में झोटवाड़ा में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो