Aaj Ka Rashifal धनु—मीन की व्यापारिक उन्नति, मेष—मकर वालों को धनलाभ, जानें आपके लिए क्या सौगात लाए बृहस्पति देव
26 नवंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग सहित दो शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार इनकी शुभता का प्रभाव गुरुवार को सभी राशियों पर नजर आएगा. अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति आज अच्छी बनी रहेगी।

जयपुर. 26 नवंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग सहित दो शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार इनकी शुभता का प्रभाव गुरुवार को सभी राशियों पर नजर आएगा. अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति आज अच्छी बनी रहेगी।
मेष राशि
आज आर्थिक पक्ष अच्छा बना रहेगा। बिजनेस में किया गया पुराना निवेश आज आपकी समृद्धि में इजाफा करेगा। नौकरी में आज आप सहकर्मियों से तालमेल बना कर रहें। लवमेट की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। दांपत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
वृष राशि
आज कहीं से धन मिलने का योग है। व्यापार—व्यवसाय अच्छा रहेगा। ऑफिस में जो काम करने की कोशिश करेंगे वो आसानी से पूरा हो जायेगा। लवमेट की इनकम बढ़ने के चांस बन रहे हैं। लाइफ पार्टनर से कोई उपहार मिलने के योग बन रहा है।
मिथुन राशि
आज धन लाभ के योग हैं। ऑफिस में सहकर्मियों से काम में सहयोग मिलेगा| व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी । लवमेट से मुलाकात का मौका मिल सकता है। अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। लाइफ पार्टनर से सुख मिलेगा।
कर्क राशि
आज धन में वृद्धि होगी। बिजनेस में वृद्धि के लिये मन में कुछ नये आइडिया आयेंगे। नौकरी करनेवालों के लिये आज का दिन ठीक है। प्रेमी—प्रेमिका आज का दिन खुशनुमा बना देंगे। आज आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिये फायदेमंद साबित होगा। नौकरी में आज आपको ज्यादा कामकाज करना होगा। बिजनेस के किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है। लाइफ पार्टनर या लवमेट का सहयोग प्राप्त होगा। पार्टनर के साथ पास की यात्रा कर सकते हैं।
कन्या राशि
आज धनलाभ होने वाला है। व्यापार आज काफी फलदायी होगा। नौकरी में भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देने की जरुरत है। लवमेट से चल रहा मन मुटाव खत्म हो जायेगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी तकलीफ हो सकती है।
तुला राशि
आज कारोबार में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। ऑफिस में विरोधियों से सावधान रहें। प्रेम संबंधों में किसी की मदद से समाधान मिलना तय है। दांपत्य जीवन के लिए दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से आपका लगाव बढ़ सकता है।
वृश्चिक राशि
बिजनेस के नजरिए से आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। धन लाभ होगा। नौकरी में आज नये लोगों से संपर्क बनने का योग बन रहा है. लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ आज कहीं घूमने जा सकते हैं।
धनु राशि
आज आपको धनलाभ होगा। कारोबार में आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। नौकरी में आज माहौल बहुत ही बढ़िया रहेगा। लव लाइफ में थोड़ा व्यावहारिक रहने की कोशिश करें। लाइफ पार्टनर को कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है।
मकर राशि
आज आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। व्यापारियों को आज लाभ ही लाभ मिलने वाला है। नौकरी में हर बिगड़े काम बनते नजर आयेंगे। लवमेट की किसी बात को लेकर आपके मन में उत्सुकता बनी रहेगी। लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
कुंभ राशि
आज करियर संबंधी शुभ सूचना मिलेगी। बिजनेस में आज का दिन अच्छा रहने वाला है। नौकरी में बॉस का समर्थन प्राप्त होगा। आज लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। पार्टनर के साथ आनंद के पलों को बिताएंगे।
मीन राशि
बिजनेस में आज का दिन अच्छा रहने वाला है, कामयाबी जरुर हासिल होगी। नौकरी से रिलेटेड कोई अच्छी खबर मिल सकती है। लवमेट से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। आज लाइफ पार्ट्नर को कोई अच्छी सी गिफ्ट दे सकते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज