scriptहिरासत में मौत पर मांगरोल पुलिस थाने के 25 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर | 25 policemen sent to line of Mangrol police station death in custody | Patrika News

हिरासत में मौत पर मांगरोल पुलिस थाने के 25 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

locationजयपुरPublished: Sep 06, 2019 05:43:48 pm

Submitted by:

Dinesh Gautam

राजस्थान में बारां जिले (baran district)के मांगरोल पुलिस थाने (mangrole police station)में पुलिस हिरासत (police custody)के दौरान एक युवक गिरिराज माली ने जहर खा लिया था, जिसके बाद उसकी मौत (death in police custody)हो गई। इस मामले को भाजपा (rajasthan bjp)ने प्रमुखता से उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा था।

25 policemen sent to line of Mangrol police station death in custody

25 policemen sent to line of Mangrol police station death in custody

जयपुर rajasthan news राजस्थान में बारां जिले (baran district)के मांगरोल पुलिस थाने (mangrole police station)में पुलिस हिरासत (police custody)के दौरान एक युवक गिरिराज माली ने जहर खा लिया था, जिसके बाद उसकी मौत (death in police custody)हो गई। इस मामले को भाजपा (rajasthan bjp)ने प्रमुखता से उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा था। अब सरकार ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि हिरासत में मौत को लेकर बनी गाइडलाइन में पहले से ही इस तरह के निर्देश है।
बारां पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल की ओर से जारी आदेशों में मांगरोल थाने में 25 पुलिसकर्मी उस दौरान ड्यूटी पर थे। सभी पुलिसकर्मियों को एसपी ने पुलिस लाइन में भेज दिया है। इनमें एएसआई घनश्याम, हैडकांस्टेबल शोभागमल, तुलसीराम, हरिप्रसाद, ओमवीर सिंह, लक्ष्मीचंद शामिल है।
इसके साथ ही लिस्ट में कांस्टेबल रामकुमार, खौरातीलाल, गोपीचंद, विकास कुमार, प्रमोदकुमार, केशराम, खालिद पठान, राजेंद्र विश्नोई, मुकेश कुमार, रामलाल खर्रा, राधामोहन, जगदीशचंद, प्रेमाराम, सुरेश कुमार, सुरेश कुमार, उषा सहरिया, द्रोपदी सहरिया, मानसिंह, मुकेश कुमार के नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार रावल जावल गांव में एक विवाहित महिला और युवक के बीच प्रेम प्रसंग के चलते दोनों करीब 15 दिन पहले गांव छोड़कर चले गए थे। वे दोनों मंगलवार रात ही गांव में वापस आए थे। गिरिराज के पिता पूरणमल माली के अनुसार, लगातार मिल रही धमकियों के बाद महिला और लड़के को बुधवार को दोपहर अपरान्ह दो बजे के करीब मांगरोल थाने में पेश कर दिया।
इसके बाद गिरिराज माली को पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए थाने में ही रोक लिया था। वहां पर रात करीब 12 बजे उसने जहर खा लिया। इस पर गिरिराज माली को थाने की जीप में मांगरोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो