scriptCorona: अप्रेल में व्यापारियों को 25 हजार करोड़ का नुकसान | 25 thousand crore loss to traders in April | Patrika News

Corona: अप्रेल में व्यापारियों को 25 हजार करोड़ का नुकसान

locationजयपुरPublished: May 06, 2021 11:22:59 am

कोरोना की चैन को तोडऩे ( Corona chain break ) के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से लगातार सख्ताई की जा रही है, पहले नाइट कफ्र्यू ( night curfew ) फिर वीकेंड कफ्र्यू ( weekend curfew ) इसके पश्चात 19 अप्रैल से 3 मई तक जान पखवाड़ा और अभी 3 मई के बाद आगामी 15 दिनों तक आवश्यक वस्तुओं ( essential items ) को एक दो घण्टे के लिए छोड़कर सम्पूर्ण लॉकडाउन ( lockdown ) कर दिया गया है ।

Corona: अप्रेल में व्यापारियों को 25 हजार करोड़ का नुकसान

Corona: अप्रेल में व्यापारियों को 25 हजार करोड़ का नुकसान

जयपुर। कोरोना की चैन को तोडऩे के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से लगातार सख्ताई की जा रही है, पहले नाइट कफ्र्यू फिर वीकेंड कफ्र्यू इसके पश्चात 19 अप्रैल से 3 मई तक जान पखवाड़ा और अभी 3 मई के बाद आगामी 15 दिनों तक आवश्यक वस्तुओं को एक दो घण्टे के लिए छोड़कर सम्पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है । फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है की पूर्व में लागू हुए लॉकडाउन से ही व्यापारी अभी तक उभर नही पाए है और ऐसे में द्वितीय लॉकडाउन से व्यापारियों के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था की कमर भी टूट जाएगी, इसलिए इस बार सभी व्यापारी बंधु वर्तमान हालातों से निपटने के लिए केन्द्र सरकार से बड़े राहत पैकेज और विशेष रियायत देने की उम्मीद कर रहे है। फोर्टी सरंक्षक सुरजाराम मील ने बताया कि मुख्य रूप से फोर्टी ने केंद्र सरकार से जीएसटी एवं रिटर्न की तिथि बढ़ाई जाने, व्यापारियो के लिए विशेष राहत पैकेज की व्यवस्था करने तथा होटल इंडस्ट्री एवं एंटरटेनमेंट टूरिज्म के लिए नई प्रोत्साहन नीति एवं विशेष राहत पैकेज की मांग की है। अप्रेल महीने में राज्य में जरुरी सेवाओ से बाहर रह गए व्यापारियों को लगभग 25 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
होने का अनुमान है। प्रदेश में यदि खुदरा व्यापारियों की बात की जाए तो तकरीबन 30 लाख रिटेल व्यापारी है और इस सेक्टर में तकरीबन 2 करोड़ लोगो का रोजगार प्रभावित होने का अनुमान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो