जयपुर

250 इंजीनियर्स करेंगे स्कूल बिल्डिंग को बेहतर बनाने पर चर्चा

शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार स्कूल बिल्डिंग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

जयपुरDec 08, 2019 / 08:02 pm

Arvind Palawat

250 इंजीनियर्स करेंगे स्कूल बिल्डिंग को बेहतर बनाने पर चर्चा

जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार स्कूल बिल्डिंग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की सोमवार को एक दिवसीय विशेष कार्यशाला जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित होगी। इस कार्यशाला का शुभारम्भ शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगें।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही इस इस विशेष कार्यशाला में विभाग के 250 अभियंताओं को विद्यालय भवन निर्माण गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में प्रायोगिक प्रशिक्षण, भवन की सुरक्षित सरचनात्मक डिजाईन, जैण्डर संवेदनशील जलवायु सापेक्ष शौचालयों के निर्माण एवं रख-रखाव, जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के संबंध में भी विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अधीक्षण अभियंता रिछपाल सिंह ने बताया कि कार्यशाला में स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग की सचिव मंजू राजपाल, स्कूल शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़, राज्य परियोजना निदेशक अभिषेक भगोटिया भी हिस्सा लेंगे। कार्यशाला में अभियंताओं को वर्तमान में बनाए जा रहे भवनों के तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया जाएगा।

Home / Jaipur / 250 इंजीनियर्स करेंगे स्कूल बिल्डिंग को बेहतर बनाने पर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.