Aaj Ka Rashifal : व्यापार के लिए अच्छा रहेगा सोमवार, शिवपूजन से दूर होंगी मानसिक समस्याएं
सोमवार को शनि के कारण चंद्रमा पीड़ित रहेगा जिसके कारण ज्यादातर जातक मानसिक रूप से कुछ परेशान रहेंगे। आज शिवपूजन जरूर करें, खासा लाभ मिलेगा. वैसे कारोबार के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा।

जयपुर.
27 जुलाई को श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि सप्तमी सुबह 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगी, उसके बाद अष्टमी तिथि प्रारम्भ हो जाएगी। सोमवार को शनि के कारण चंद्रमा पीड़ित रहेगा जिसके कारण ज्यादातर जातक मानसिक रूप से कुछ परेशान रहेंगे। आज शिवपूजन जरूर करें, खासा लाभ मिलेगा. वैसे कारोबार के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा।
मेष
आज आपको धन लाभ होगा जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में आज अच्छी इनकम होगी। नौकरी में आपकी मेहनत सफल रहेगी। प्रेम संबंध आज बेहतर होंगे और जीवनसाथी से भी सहयोग मिलेगा।
वृष
आज लंबी यात्रा पर जाने से बचें हालांकि दिन अच्छा रहने वाला है। कारोबार में आपकी इनकम अच्छी रहेगी। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा तथा प्रेमी—प्रेमिका से रोमांस के अवसर आएंगे।
मिथुन
आज कुछ दिक्कतें पेश आ सकती हैं। व्यापार और नौकरी में कुछ कार्य अटक सकते हैं लेकिन इनसे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। प्रेम संबंधों में तनाव से मुक्ति मिलेगी, दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
कर्क
आज नौकरी में पदोन्नति होने के योग है। कारोबार में आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं रहेंगी। दांपत्य जीवन में आज अपने जीवनसाथी से रोमांस करने के बहुत मौके मिलेंगे।
सिंह
व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कई दिनों से चल रही समस्या आज सुलझ जाएगी। प्रेम संबंधों में अच्छे नतीजे मिलेंगे। वैवाहिक जीवन में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।
कन्या
आज धनलाभ का योग बन रहा है लेकिन दिन हल्का तनाव भरा रहने वाला है। कारोबारी स्थिति मजबूत रहेगी और नौकरी में अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम संबंधों में आज आपका रिश्ता बिखर सकता है लेकिन दांपत्य जीवन में स्थितियां आपके पक्ष रहेंगी। ।
तुला
आज का दिन शांति से गुजारने की आवश्यकता है। व्यापार में कमी आपकी चिंता बढ़ा सकती है। नौकरी बदलने की भी कोशिश कर सकते हैं। जीवन साथी का व्यवहार अच्छा रहेगा और प्रेमी—प्रेमिका से मुलाकात का मौका मिलेगा।
वृश्चिक
आज कार्यों में सभी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा लेकिन किसी से उलझने से बचना चाहिए। प्रेम संंबंधों के लिए अच्छा समय रहेगा। प्रिय से बातचीत करने का मौका मिलेगा. दांपत्य जीवन भी उत्साह और रोमांस से भरा रहेगा।
धनु
कारोबार और नौकरी में अधिक दिमाग लगाकर काम करने से लाभ होगा। दिन बहुत ही बढ़िया गुजरेगा। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा लेकिन प्रेम संबंधों में आज थोड़ी सी समस्याएं आ सकती हैं।
मकर
आज गुस्से पर काबू रखें। कारोबार और नौकरी में आज अच्छे नतीजे मिलने वाले हैं। आपकी इनकम भी बढ़ेगी। प्रेमी—प्रेमिका से रोमांस करने का अवसर मिलेगा और दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा।
कुंभ
आज कारोबार और नौकरी में अधिक प्रयास करने से ही सफलता मिलेगी। बच्चो के लिए आज दिन सामान्य रहेगा। जीवन साथी की कोई इच्छा पूरी होगी, प्रेमी—प्रेमिका के साथ ही रिश्ता मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।
मीन
आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। आप आज कारोबार में सावधानी बरतें। नौकरी में सहकर्मी विरोध में खड़े हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और प्रेम संबंधों के लिए भी स्थिति बढ़िया हो जाएगी ।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज