script28 कंपनियां जुटाएंगी ₹45000 करोड़ | 28 companies will raise ₹ 45000 crore | Patrika News

28 कंपनियां जुटाएंगी ₹45000 करोड़

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2022 09:44:50 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

रूस-यूक्रेन जंगए सप्लाई चेन में रुकावट, लगातार बढ़ती महंगाई के कारण ब्याज दरों में बढ़ोतरी व आर्थिक मंदी की आशंका से वर्ष 2022 की पहली छमाही में आइपीओ बाजार में सुस्ती जारी रही। अब भारतीय बाजार में विदेशी निवेशक लौट आए हैं।

28-companies-secure-sebi-clearance-to-float-ipos-worth-rs-45-thousand-crores-in-apr-jul-fy23.jpg

28 companies secure Sebi clearance to float ipos worth rs 45 thousand crores in Apr-Jul FY23

रूस-यूक्रेन जंगए सप्लाई चेन में रुकावट, लगातार बढ़ती महंगाई के कारण ब्याज दरों में बढ़ोतरी व आर्थिक मंदी की आशंका से वर्ष 2022 की पहली छमाही में आइपीओ बाजार में सुस्ती जारी रही। अब भारतीय बाजार में विदेशी निवेशक लौट आए हैं।

इस साल अबतक केवल 11 आइपीओ लॉन्च हुए और इन कंपनियों ने 33,254 करोड़ रुपए जुटाए। लेकिन पिछले दो महीने में भारतीय शेयर बाजार का सेंटीमेंट सुधरने से 2022 की दूसरी छमाही में आइपीओ मार्केट भी गुलजार रहने की उम्मीद है।

बाजार नियामक सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रेल.जुलाई के बीच 28 कंपनियों को आइपीओ लाने की मंजूरी दी। इसके जरिए ये कंपनियां कुल 45000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। अप्रेल 2022 से पहले सेबी 52 कंपनियों को आइपीओ लाने की मंजूरी दे चुकी है, जिनका पब्लिक इश्यू नहीं आया है।

ये फैक्टर तय करेंगे बाजार की चाल
तिमाही नतीजे : बाजार एसबीआइए एचपीसीएल और बीपीसीएल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा। इसके अलावा अडानी पोर्ट्सए एयरटेलए पावरग्रिडए कोल इंडियाए आयशर मोटर्सए हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, एलआईसी, ओएनजीसी के जून तिमाही के नतीजे आएंगे।

आर्थिक आंकड़े: 12 अगस्त को खुदरा महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होंगे। अमरीका में महंगाई के आंकड़े 10 अगस्त को आएंगे।

विदेशी निवेशक फिर लट्टू

अक्टूबर 2021 से जून 2022 के बीच 2ण्40 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली करने के बाद विदेशी निवेशक फिर भारतीय इक्विटी बाजार पर लट्टू हो गए हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने 14,175 करोड़ रुपए और जुलाई में 4,989 करोड़ रुपए निवेश किया।

इन आइपीओ का इंतजार

कंपनी आइपीओ साइज

आइपीओ साइज करोड़ रुपए में

फार्मईजी 6,250

एमक्योर फार्मा 5,000

गो एयरलाइंस 3600

फाइवस्टार फाइनेंस 2,752

सीएमआर ग्रीन टेक 2,000

मोबीक्विक 1900

वेलनेस फॉरएवर 1,500

स्टरलाइट पावर 1250

कैपिटल एसएफबी 1,000

11: चढ़ा सेंसेक्स और निफ्टी पिछले 2 महीने में

14ः कंपनियों ने 2022 में अब तक आइपीओ के जरिए जुटाए 33,254 करोड़ रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो