scriptराजस्थान में आए कोरोना के 286 नए पोजिटिव, 3 की मौत, जयपुर में फूटा कोरोना बम | 286 new coronavirus cases update today 24 may | Patrika News

राजस्थान में आए कोरोना के 286 नए पोजिटिव, 3 की मौत, जयपुर में फूटा कोरोना बम

locationजयपुरPublished: May 24, 2020 10:12:36 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रदेश में रविवार को कोरोना के 286 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि प्रदेश में 3 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को जयपुर में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

286 new coronavirus cases update today 24 may

प्रदेश में रविवार को कोरोना के 286 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि प्रदेश में 3 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को जयपुर में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

अनिल सिंह चौहान/जयपुर। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 286 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि प्रदेश में 3 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। रविवार को जयपुर में काफी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जयपुर के अलावा जोधपुर व नागौर में कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए। कुल कोरोना पॉजिटिव में से 180 प्रवासी है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 1658 प्रवासियों को कोरोना पॉजिटिव आ चुका है।
पिछले तीन दिन से जयपुर में कोरोना के काफी नए मामले सामने आ रहे हैं। जयपुर के साथ—साथ नागौर और जोधपुर में भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब तक जयपुर के बाद जोधपुर में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं। तीसरे नंबर पर उदयपुर जिला है।
नए पॉजिटिव का गणित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 22, अलवर में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 3, दौसा में 2, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 4, जयपुर में 78, जैसलमेर में 4 , झुंझुनूं में 3, जोधपुर में 35, कोटा में 6, नागौर में 47, पाली में 7, राजसमंद में 24, सीकर में 3, सिरोही में 3 व उदयपुर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा दो दूसरे राज्य के हैं।
उदयपुर में 21 नए पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 480
उदयपुर में रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से 21 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 8 कानोड़ की हवेली, 1 पंचवटी, 1 गोवर्धन विलास, 2 वल्लभनगर, 2 भींडर, 5 एमबी स्टाफ , 1 आदर्श नगर और 1 वीरों का भीलवाड़ा, गोगुन्दा में पॉजिटिव केस सामने आए है।
नागौर में आए 47 कोरोना पॉजिटिव
नागौर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले पांच दिन में डेढ़ सौ मरीज सामने आ चुके हैं। रविवार को अब तक के एक दिन के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। सुबह व शाम की रिपोर्ट को मिलाकर कुल 47 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसमें 25 बासनी के, 3 कुम्हारी के, 4 बड़ी खाटू के, 5 गच्छीपुरा के, एक मकराना का, दो पीह के, 3 डीडवाना के, एक परबतसर, एक सथानां कला का, एक कुचामन के चावंडिया का, तथा एक मूण्डवा क्षेत्र के पारासरा गांव का निवासी है।

हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 317067
नेगेटिव — 306209
जांच रिपोर्ट बाकी — 3830
कुल पॉजिटिव — 7028
मरीजों की मौत — 163
पॉजिटिव से नेगेटिव — 3848
अब तक डिस्चार्ज — 3413

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो