scriptIPS के बाद अब IAS में भी बड़ा फेरबदल, 29 अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कहां मिली तैनाती | 29 IAS officers transferred in Rajasthan | Patrika News

IPS के बाद अब IAS में भी बड़ा फेरबदल, 29 अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

locationजयपुरPublished: Jul 04, 2022 04:46:34 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

IAS transfer in Rajasthan: 30 जून को 32 आईपीएस अफसरों के तबादले करने के बाद गहलोत सरकार ने सोमवार को 29 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए हैं।

 IAS officer

IAS transfer in Rajasthan: राजस्थान सरकार ने सोमवार को 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है वहीं 4 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

फिरोज सैफी/जयपुर। उदयपुर की घटना के बाद लचर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अपनों के निशाने पर आई गहलोत सरकार अब नौकरशाही में बड़े फेरबदल के जरिए सियासी संदेश दे रही है। 30 जून को 32 आईपीएस अफसरों के तबादले करने के बाद गहलोत सरकार ने सोमवार को 29 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए हैं। आईएएस अफसरों के तबादलों को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद आईएएस अफसरों की तबादला सूची कार्मिक विभाग ने जारी की है। तबादला सूची में कई बड़े और चर्चित चेहरे भी शामिल हैं। चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी को पहली बार कलेक्टर बनाकर जिले में भेजा गया है।

टीना डाबी को जैसलमेर का जिला कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा को हरीश चंद माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा गृह विभाग के शासन सचिव कैलाश मीणा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। टीना डाबी के पति और उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव डॉ प्रदीप के गवांडे को राजस्थान राज्य खान और खनिज निगम लिमिटेड में प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

पत्रिका ने पहले ही दे दिए थे तबादलों के संकेत
इधर, आईएएस अफसरों की तबादला सूची को लेकर Patrika.com ने पहले ही संकेत दे दिए थे। Patrika.com ने 2 जुलाई को खबर प्रसारित करके आईएएस अफसरों की तबादला सूची जल्द आने के संकेत दिए थे

इन अधिकारियों के हुए तबादले

वहीं जिन 29 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें डॉ वीणा प्रधान को आयुक्त विभागीय जांच विभाग जयपुर के पद पर तैनात किया गया है।

-कैलाश मीणा—- संभागीय आयुक्त जोधपुर

-प्रतिभा सिंह—– निदेशक पंचायती राज जयपुर विजय पाल सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम

-कुमारी रेनू जयपाल—- आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग जयपुर

-रश्मि गुप्ता—- निदेशक जल ग्रहण विकास और भू संरक्षण विभाग जयपुर

-विश्राम मीणा—- सीओ स्मार्ट सिटी जयपुर एवं आयुक्त नगर निगम हेरिटेज

-प्रकाश राजपुरोहित—- जिला कलेक्टर जयपुर

-जितेंद्र कुमार सोनी—- जिला कलेक्टर अलवर

-विश्व मोहन शर्मा—- संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग

-नकाते शिवप्रसाद मदन—- प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास, आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर

-संदेश नायक—— निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर

-अनिल अग्रवाल—- जिला कलेक्टर धौलपुर

ओम प्रकाश कसेरा—- आयुक्त निवेश सर्वजन ब्यूरो जयपुर

-आशीष गुप्ता—– आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग

-प्रदीप के गवांडे—– प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खनिज निगम लिमिटेड

-मनीषा अरोड़ा—- अध्यक्ष हथकरघा विकास निगम

-इंद्रजीत यादव—- जिला कलेक्टर डूंगरपुर

-टीना डाबी—– जिला कलेक्टर जैसलमेर

-प्रताप सिंह—– प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग जयपुर

-अमित यादव—–संयुक्त सीओ स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर

-रविंद्र गोस्वामी—— जिला कलेक्टर बूंदी

-अर्तिका शुक्ला—- सीईओ जिला परिषद अलवर

-अवधेश मीणा—— आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर

-गौरव सैनी——- सहायक जिओ स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी

-सुशील कुमार—— आयुक्त नगर निगम अजमेर

-देवेंद्र कुमार——- संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग

-श्रीनिधि बीटी—– सीईओ जिला परिषद भरतपुर

टी शुभमंगला—– सीओ जिला परिषद सिरोही के पद पर लगाया गया है।

https://youtu.be/ctLdFLvfc0I
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो