scriptJaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो | 292nd Jaipur Foundation Day: ganpati pujan cake ceremony watch video | Patrika News

Jaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो

locationजयपुरPublished: Nov 18, 2019 07:00:54 pm

292वां जयपुर स्थापना दिवस : प्रथम पूज्य गणेश जी और आराध्य गोविन्द देव जी की पूजा कर मनाया जयपुर स्थापना दिवस

Jaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो

Jaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो

जयपुर। प्रथम पूज्य गणेश जी भगवान और जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देव जी की पूजा अर्चना के साथ सोमवार को 292वां जयपुर स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य सचेतक महेश जोषी, महापौर विष्णु लाटा, विधायक गंगा देवी एवं अन्य अतिथियों ने अल सुबह मोती डूंगरी गणेष मंदिर पहुंचकर पूर्ण विधि विधान से गणेश जी की पूजा अर्चना की और जयपुर की खुशहाली की प्रार्थना की। मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाष शर्मा ने दुपटटा ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया और मंत्रोंच्चार के साथ प्रथम पूज्य की पूजा करवाई।
Jaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो
इसके बाद मुख्य सचेतक एवं महापौर अन्य अतिथियों के साथ गंगापोल गेट पहुंचे। यहां पहुंचकर अतिथियों ने गंगापोल द्वार पर स्थित गणेश प्रतिमा की पूजा की एवं जयपुर की सुख एवं समृद्धि की कामना की। गौरतलब है कि गंगापोल गेट की स्थापना जयपुर शहर की स्थापना के साथ ही की गई थी और परंम्परा के अनुसार प्रथम द्वार पर स्थित गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है।
Jaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो
इसके बाद सभी अतिथि गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचे जहां महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने शहर आराध्य गोविन्द देव जी की पूजा करवाई। यहां इंडियन इस्टीटयूट आॅफ कत्थक डाॅस एण्ड म्यूजिक की छात्राओं ने कत्थक नृत्यागना स्वाति अग्रवाल के नेतृत्व में आकर्षक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से कृष्ण एवं गोपीयों की रास लीला प्रस्तुत की। इस दौरान विधायक अमीन कागजी, चैयरमेन मोहनलाल मीणा, भगवत सिंह देवल, धर्मसिंह सिघांनिया, मन्जू शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा सहित नगर निगम की विभिन्न समितियों के चैयरमेन, पार्षद, जनप्रतिनिधि, देषी एवं विदेषी पावणे तथा बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
Jaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो
विरासत और विकास दोनों को संभालेगे

मीडिया से मुखातिब होते हुये मुख्य सचेतक महेश जोषी ने कहा कि वल्र्ड हैरिटेज सिटी जयपुर पूरे विश्व में अपनी अनूठी विषेषताओं के लिए जाना जाता है। जयपुर का स्थापत्य मेहमान नवाजी, खान-पान, विरासत और लोगों का आपसी प्रेम इसे पूरे विश्व में एक अलग पहचान देता है। हम जयपुर की विरासत और विकास दोनों को संभाल रहे है। जहां-जहां विकास की आवश्यकता है वहां सभी आवष्यक कार्य पूरे किये जा रहे है और विरासत को संरक्षित किया जा रहा हैै।
Jaipur का Birthday Celebration : गणपति पूजन से केक सेरेमनी तक, देखें वीडियो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो