Train Accident: बीकानेर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, 20 घायल, देखें वीडियो
जयपुरPublished: Jan 13, 2022 07:53:31 pm
Bikaner express derailed: गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे गुरुवार शाम करीब 5 बजे उत्तर बंगाल के न्यू मैनागुड़ी के दोमोहानी के पास पटरी से उतर गए।
Bikaner express derailed: गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे गुरुवार शाम करीब 5 बजे उत्तर बंगाल के न्यू मैनागुड़ी के दोमोहानी के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हताहतों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच उच्च स्तरीय टीम करेगी। ट्रेन बीकानेर से रात करीब पौने दो बजे रवाना हुई थी, जिसमें बीकानेर से 308 यात्री सवार हुए थे। नोखा, नागौर, जयपुर होते हुए यह ट्रेन गुवाहाटी तक जाती है। उधर, मृतकों के लिए 5 लाख रुपए, गंभीर घायल के लिए एक लाख और घायल यात्रियों के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है।