scriptहिस्ट्रीशीटर को निर्वस्त्र कर अभद्र भाषा का उपयोग करने पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच लाइन हाजिर | 3 policemen suspended for stripping a history sheeter naked and using abusive language, 5 on line duty | Patrika News
जयपुर

हिस्ट्रीशीटर को निर्वस्त्र कर अभद्र भाषा का उपयोग करने पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच लाइन हाजिर

Rajasthan Big News : चित्रकूट थाने में हिस्ट्रीशीटर से अमानवीय व्यवहार करने का एक वीडिया वायरल हुआ था।

जयपुरAug 05, 2024 / 04:44 pm

Supriya Rani

Jaipur News : पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने हिस्ट्रीशीटर को निर्वस्त्र कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में सीएसटी टीम के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड और पांच को लाइन हाजिर किया है। चित्रकूट थाने में हिस्ट्रीशीटर से अमानवीय व्यवहार करने का एक वीडिया वायरल हुआ था। इस पर हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने कानूनी मदद करने वाली एडवोकेट्स की संस्था पीपुल्स लॉ क्लिनिक से संपर्क किया।
पीपुल्स लॉ क्लिनिक ने एसीएस होम, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक इस वीडियो के हवाले से पुलिस हिरासत में बंदी के मानवाधिकारों के हनन की शिकायत भेजी। इस पर पुलिस कमिश्नर ने सीएसटी टीम के कार्मिकों पर एक्शन लेते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया और पांच को लाइन हाजिर कर दिया।

Hindi News / Jaipur / हिस्ट्रीशीटर को निर्वस्त्र कर अभद्र भाषा का उपयोग करने पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो