खुले बाजार में आएगा 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं... अब घटेंगे आटा, मैदा और सूजी के दाम
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 01:06:39 pm
भारतीय खाद्य निगम द्वारा खुले बाजार में गेहूं दिए जाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यही वजह है कि गेहूं में गिरावट देखी जा रही है।


खुले बाजार में आएगा 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं... अब घटेंगे आटा, मैदा और सूजी के दाम
भारतीय खाद्य निगम द्वारा खुले बाजार में गेहूं दिए जाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यही वजह है कि गेहूं में गिरावट देखी जा रही है। सरकार 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं को बेचने और राज्य सरकारों, केंद्रीय भंडार, नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राज्य सहकारी समितियों/संघों आदि को बिक्री करने का फैसला किया है, ताकि गेहूं और आटा की कीमतों में कमी आ सके। ऊंचे भावों से दड़ा गेहूं मिल डिलीवरी 500 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो चुका है। खुले बाजार में गेहुं बेचने के सरकारी फैसले के बाद पिछले सप्ताह जयपुर मंडी में गेहूं की कीमतें काफी नीचे आ गईं थी। इधर, मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने कहा कि गेहूं के अनुपात में मैदा, सूजी की कीमतों में गिरावट नहीं आई है। केन्द्र सरकार द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से 30 लाख टन गेहूं बेचने की घोषणा बाजार में मांग की तुलना में काफी कम है। इसलिए गेहूं की कीमतों में फिर से तेजी बनने से इन्कार नहीं किया जा सकता।