जयपुरPublished: Oct 29, 2023 10:32:41 pm
Manish Chaturvedi
लेडीज ने म्यूजिकल करवा चौथ को सेलिब्रेट किया।
जयपुर। लेडीज ने म्यूजिकल करवा चौथ को सेलिब्रेट किया। साथ ही कई गेम्स खेले और चांद की पूजा करते हुए सुहाग की लंबी उम्र की दुआ मांगी। इस मौके पर एक साथ 300 महिलाओं ने एक साथ करवा चौथ मनाया। मौका था आमेर रोड स्थित होटल में करवा चौथ पार्टी-2023 का, जिसमें ग्रुप सेलिब्रेशन रखा गया। नीतू कपूर ने बताया, करवा चौथ तो सभी मनाते हैं, लेकिन हमने जयपुराइट्स के लिए स्पेशल इंतजाम किए। लेडीज को इनवाइट किया गया और उनको कई एक्टिविटीज में शामिल कराकर विभिन्न टाइटल्स दिए गए।