31 महिला रक्तदाता सम्मानित
रक्त वीरांगनाओं का हुआ सम्मान
रक्त वीरांगनाओं का हुआ सम्मान
31 महिला रक्तदाता सम्मानित
टीम जय वशिष्ठ ने किया सम्मानित
टीम जय वशिष्ठ की ओर से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ३१ महिला रक्तदाता वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। शहर के एक रेस्टोरेंट में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में यह महिलाएं सम्मानित हुईं। यह वह महिला रक्तदाता हैं जिन्होंने कोरोना काल में भी ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान किया एवं उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक संजय जैन और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यावरण प्रकोष्ठ की सचिव पिंकी यादव ने मुख्य अतिथि नवीन संघी, सचिव, जयपुर केमिस्ट एसोसिएशन और फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य एवं सभी रक्तवीरांगनाओं का स्वागत किया। वीरांगनाओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, उपहार और माला प्रदान की गई। गौरतलब है कि टीम जय वशिष्ठ की ओर से कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों को शहर के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया गया साथ ही हाल ही में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज