एनआरआई कोटे की 312 सीटें रहीं रिक्त, पहली बार इन्हें आरक्षण में किया तब्दील
जयपुरPublished: Sep 16, 2023 01:06:09 pm
रिक्त एनआरआई सीट को आरक्षित वर्ग से भरने का विरोध, काउंसलिंग बोर्ड के निर्णय को बताया मनमाना


SMS Hospital: कीमती इंजेक्शन चोरी का मामला, पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा
विकास जैन जयपुर। एमबीबीएस प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा में एनआरआई कोटे की रिक्त सीटों पर पर पहली बार आरक्षण रख जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, नीट काउंसलिंग में एनआरआई की 312 सीटें इस बार रिक्त रह गई। अभी तक इस तरह रिक्त रहने वाली सीटें सामान्य श्रेणी के तहत प्रतिशत के आधार पर आवंटित की जाती थी। लेकिन इस बार काउंसलिंग बोर्ड ने रिक्त सीटों पर भी आरक्षण लागू कर दिया। बोर्ड के इस निर्णय के विरोध में मेडिकल छात्रों ने नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड को पत्र लिखकर एनआरआई कोटे की रिक्त सीटों को आरक्षित वर्ग से भरने का विरोध किया है।