32 आरपीएस के हुए तबादले, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश, यहां देखें पूरी सूची

kamlesh sharma | Publish: Sep, 05 2018 04:55:36 PM (IST) Jaipur, Rajasthan, India
https://www.patrika.com/rajasthan-news/
जयपुर। चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस महकमे में तबादलों को दौर नहीं थम रहा। पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर प्रशासनिक आधार पर 32 आरपीएस के तबादले किए है। इन तबादलों में जयपुर कमिश्नरेट से भी बदलाव हुआ है। इसमें रामगंज एसीपी को मांडलगढ़, अशोकनगर एसीपी रामगोपाल शर्मा को मेडतासिटी और दिनेश कुमार शर्मा को एसीपी अशोक नगर लगाया गया है। हाल ही में कांवड़ यात्रा पर हुए हमले के बाद महकमे के तेजतर्रार अफसर राजेश मलिक को टोंक के मालपुरा में लगाया गया है।
सीएम राजे की गौरव यात्रा को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, ये आदेश देकर सरकार को दिया झटका
1. चैन सिंह माहेचा को भीलवाड़ा मांडलगढ़
2. रामगोपाल शर्मा को नागौर के मेडतासिटी में
3.नरेंद्र कुमार शर्मा को चूरू के सुजानगढ़ में
4.भोमाराम को भीलवाड़ा के शाहपुरा
5. किशोरीलाल को धौलपुर के मनिया
6.रामेश्वरलाल परिहार को सीकर ग्रामीण
7.कैलाशचन्द जाट को एससी—एसटी सैल दौसा
8.दिनेश कुमार को सहायक कमांडेट जेल सुरक्षा जयपुर
9.लाभुराम को एससी—एसटी सैल राजसमंद
10. परबत सिंह को अजमेर के नसीराबाद
11. महमूद खान को एससी—एसटी सैल कोटा ग्रामीण
12. विजय सिंह चारण को बाडमेर
13. विजयपाल सिंह को प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में
14. राजेश आर्या को भीलवाड़ा सदर
15 अर्जुन सिंह को अलवर भिवाड़ी
16. अब्दुल आहद खान को अजमेर जीआरपी
17. लाखनसिंह मीणा को भीलवाड़ा जहाजपुर
18. दिनेश कुमार शर्मा को एसीपी अशोक नगर
19.नारायणलाल तिवाड़ी को एससी—एसटी सैल झुंझुनूं
20.राजीव कुमार परिहार को एससी—एसटी सैल बाडमेर
21. विजय कुमार सिंह को एससी—एसटी सैल बांसवाड़ा
22. मुंशीलाल को एससी—एसटी सैल नागौर
23. सुरेंद्र कुमार दानोदिया को लीव रिजर्व जयपुर रेंज
24. रणवीर सिंह मीणा को एससी—एसटी सैल चूरू
25. रोशनलाल पटेल को एससी—एसटी सैल अजमेर
26. मोटाराम बेनीवाल को आरएसी भरतपुर
27. राजेश मलिक को टोंक मालपुरा
28. को सुरेंद्र कुमार शर्मा को अलवर किशनगढ़बास
29.अंतर सिंह को सवाईमाधोपुर गंगापुर सिटी
30. नरेंद्र कुमार शर्मा को कमिश्नरेट सदर एसीपी
31. श्यामलाल मीणा को जीआरपी उदयपुर
32 गोरधनलाल को फतेहपुर सीकर
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज