script328 bureaucrats transferred in a month amid political crisis | सियासी संग्राम के बीच एक माह में 328 नौकरशाह इधर-उधर , मंत्री- विधायकों की तबादलों में जमकर चली | Patrika News

सियासी संग्राम के बीच एक माह में 328 नौकरशाह इधर-उधर , मंत्री- विधायकों की तबादलों में जमकर चली

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2022 12:15:56 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-5 अक्टूबर को 201 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची के बाद अब 7 नवंबर को भी 75 आरए एस अधिकारियों के हुए तबादले, एक माह में 42 आईएएस, 6 आईपीएस और 277 आरएएस अधिकारियों के तबादले

secritrat_2.jpg

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में भले ही मुख्यमंत्री पद को लेकर गहलोत- पायलट कैंप के बीच खींचतान और सियासी संग्राम चल रहा हो लेकिन सियासी संग्राम के बीच भी गहलोत सरकार नौकरशाही में सर्जरी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते एक माह में गहलोत सरकार ने 328 नौकरशाहों को इधर-उधर किया है, जिनमें आईएएस, आईपीएस और आरएएस अधिकारी शामिल हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.