scriptराजस्थान की 200 विधान सभा सीटों पर 3293 प्रत्याशी मैदान में, चार हजार से उपर हुए नामांकन दाखिल | 3293 Candidate filled Rajasthan Vidhansabha Election 2018 Nomination | Patrika News

राजस्थान की 200 विधान सभा सीटों पर 3293 प्रत्याशी मैदान में, चार हजार से उपर हुए नामांकन दाखिल

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2018 03:25:13 pm

Submitted by:

rohit sharma

राजस्थान की 200 विधान सभा सीटों पर 3293 प्रत्याशी मैदान में, चार हजार से उपर हुए नामांकन दाखिल, आज होगी जांच
 

जयपुर।

प्रदेश में सोमवार को Rajasthan Vidhansabha Election 2018 के नामांकन का दौर समाप्त हो गया। नामांकन के आखिरी दिन कितने प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए इसका ब्यौरा निर्वाचन विभाग देर रात तक जुटाता रहा। विभाग की ओर से मंगलवार सुबह ही नामांकन के अपडेट आंकडे जारी किए गए।
प्रदेश की सभी 200 विधान सभा सीटों पर अब 3293 प्रत्याशी मैदान में है और 4286 नामांकन दाखिल हुए हैं। चुनाव आयोग की ओर से तय चुनाव कार्यक्रम के तहत आज नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सही पाए गए नामांकन पत्रों की सूचना चुनाव आयोग भेज दी जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 3 बजे तक होगी।
सोमवार 12 बजे तक 2242 प्रत्याशियों के नामांकन की ही जानकारी निर्वाचन विभाग को मिल सकी। निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रत्याशी 22 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 7 दिसंबर को प्रदेश के 51 हजार 796 बूथों पर मतदान होगा।
इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में 42 हजार 306 और शहरी क्षेत्रों में 9490 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। विधान सभा चुनाव 2018 में इस बार 4 करोड,74 लाख 60 हजार 905 मतदाता वोट डालेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो