script342 गांवों में पहुंचेगा विकास का पहिया | 342 villages will be connected by road. | Patrika News

342 गांवों में पहुंचेगा विकास का पहिया

locationजयपुरPublished: Nov 22, 2019 07:45:04 pm

राजस्थान में विकास के दावों के बीच ऐसे कई गांव हैं, जहां अभी सड़क तक नहीं पहुंच पाई है। अब सरकार ने इन्हीं को विकास के नक्शे पर लाने की पहल करते हुए 342 गांवों को डामर सड़क से जोडऩे की स्वीकृति जारी की है।

road

road for rural rajasthan

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रदेश के 500 से अधिक आबादी वाले 342 गांवों को डामर सड़क से जोडऩे के लिए 403 करोड़ 28 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
पायलट ने कहा कि शीघ्र ही निविदाएं आमंत्रित कर इन गांवों में कुल 1 हजार 140 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिससे लगभग 3 लाख की ग्रामीण आबादी लाभान्वित होगी।
पायलट ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए गांव-गांव तक पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा ताकि गांवों का चहुंमुखी विकास हो सके। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 2019-20 के बजट में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 500 से अधिक आबादी वाले 1,009 गांवों को डामर सड़क से जोडऩे की घोषणा की थी।
पायलट ने कहा कि गांवों में यातायात और परिवहन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए इस बजट घोषणा को चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए पहले चरण में 342 गांवों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष गांवों को भी डामर सड़क से जोडऩे की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो