scriptमास्क नहीं पहनने वाले 35, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 20 लोगों के चालान | 35 not wearing masks, invoices of 20 people for not keeping social dis | Patrika News

मास्क नहीं पहनने वाले 35, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 20 लोगों के चालान

locationजयपुरPublished: May 25, 2020 06:07:23 pm

Submitted by:

Ankit

– नगर निगम ने शुरू किया जुर्माना करना
 

nagar nigam jaipur

nagar nigam jaipur

42,600 रुपए का जुर्माना लगाया

जयपुर। घर से बाहर मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक इस पर पुलिस जुर्माना कर रही थी, अब नगर निगम ने कार्रवाई की है। पहले दो दिन नगर निगम ने मास्क नहीं पहनने वाले 35 और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले 20 लोगों के चालान काटे। गैर पास धारी ठेला चालकों पर भी कार्रवाई की गई। कुल 42,600 रुपए का जुर्माना एकत्र कर राजकोष में जमा किया गया।
सतर्कता उपायुक्त राकेश यादव ने बताया कि 23 व 24 मई को मोतीडूंगरी जोन व सिविल लाइन जोन स्थित लालकोठी सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेशिन्सिग का पालन नही करने वालो व मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारो के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही अस्थाई अतिक्रमण हटाकर एक कैंटर सामान जब्त किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क कॉलोनी में घूमने वालों, पैदल राहगीरों, मोटर साइकिल चालकों के भी नगर निगम की विजिलेंस टीम ने चालान किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो