गौरतलब है कि रीट परीक्षा को लेकर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की ओर से पहले प्रवर्तन निदेशालय और फिर एसओजी को दी गई पेन ड्राइव दी थी। डॉ मीणा बताते हैं कि इस पेन ड्राईव में रीट परीक्षा में धांधली से जुड़े कई दस्तावेज़ मई सबूतों के साथ सौंपे गए हैं। नाम लिए बगैर वे कहते हैं कि पेन ड्राईव में दो बड़े नेताओं और कुछ अफसरों के नाम हैं, जिनकी रीट पेपर लीक प्रकरण में भूमिका है। इसके बाद प्रदेश में काफी हंगामा हुआ था। कई लोगों पर इसका सीधा असर देखने को मिला था। इसमें बताया था कि गया है कि दो महत्वपूर्व व्यक्तिगों के बीच बातचीत का ब्यौरा है। इसमें साबित होता है कि सुनियोजित षड़यंत्र से भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया गया।
एक अभ्यर्थी की ओर से खाली कॉपी छोड़ने के बाद उसे बाद में भरा गया। इसी प्रकार सही जवाब देने वाले को जीरो नंबर और गलत जवाब देने वालों को ढाई नंबर तक दिए गए हैं।
डोटासरा ने मुयमंत्री से कहकर अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव को 13 से 16 अप्रेल 2021 को जबरन छुट्टी पर भिजवा दिया। शिवसिंह से मिलकर रिश्तेदारों को साक्षात्कार में अंक दिलवाए।
एमडीएस विवि में उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के समय कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह थे। कुलपति ने आरएएस 2018 की कॉपियों को जांचने की जिमेदारी प्रो. शिवदयाल सिंह को दी। जहां कॉपी जांची वहां कैमरे नहीं थे।